Gujarat Chemical Company Blast: भरूच स्थित केमिकल कंपनी में जोरदार धमाका, हादसे में 24 लोग घायल

गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) का झगड़िया (Jhagadia) इलाका मंगलवार को केमिकल कंपनी ( Chemical Company) में धमाके (Blast) से दहल गया. जोरदार धमाके के बाद केमिकल कंपनी ( Chemical Company) में आग लग गयी. धमाका यूपीएल-5 (upl 5) प्लांट में हुआ. इस हादसे में कम से कम 24 लोग (24 Injured) घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब दो बजे हुई. अधिकतर लोग धमाके और आग की चपेट में आने से घायल हुए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 1:24 PM
an image

गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) का झगड़िया (Jhagadia) इलाका मंगलवार को केमिकल कंपनी ( Chemical Company) में धमाके (Blast) से दहल गया. जोरदार धमाके के बाद केमिकल कंपनी ( Chemical Company) में आग लग गयी. धमाका यूपीएल-5 (upl 5) प्लांट में हुआ. इस हादसे में कम से कम 24 लोग (24 Injured) घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब दो बजे हुई. अधिकतर लोग धमाके और आग की चपेट में आने से घायल हुए है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version