Gujarat News: गुजरात के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद भूपेंद पटेल राजभवन पहुंचे. उनके साथ बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल भी राजभवन गए.
12 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ
भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में एक समारोह में 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. भूपेंद्र पटेल ने विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2021 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी की जगह ली थी. विधायक कानू देसाई, गणपत वसावा, हर्ष सांघवी, जीतू वाघानी और पूर्णेश मोदी सहित अन्य भी मौजूद थे, जब पटेल ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने वाला पत्र सौंपा.
गुजरात चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सदस्यीय सदन में 156 सीट पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद राज्य में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए 60 वर्षीय भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीट मिली थीं.
जानिए कैबिनेट में किन्हें मिलेगा मौका!
गुजरात विधानसभा चुनावों में सूरत के ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद अब कैबिनेट में प्रतिनिधित्व को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई है. हालांकि, कयास यह भी लगाए जा रहे है कि इस बार सूरत का प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में कम होगा. क्योंकि, इस बार पूरे प्रदेश में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. सभी जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर सरकार में मंत्री बनाए जाएंगे. भूपेंद्र पटेल की पिछली सरकार में सूरत से 4 विधायकों को मंत्री बनाया गया था. सूरत से इस बार जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें पूर्णेश मोदी और हर्ष संघवी का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा लिंबायत की विधायक संगीता पाटिल का नाम भी चर्चा में है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी