Big Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा, कुएं में गिरी वैन, कई लोगों के मरने की आशंका
Big Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावत फंटे पर यात्रियों से भरी एक ईको गाड़ी कुएं में गिर गई है. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की संभावना है. वहीं घटना के बाद बचाव अभियान जारी है.
By Pritish Sahay | April 27, 2025 5:55 PM
Big Accident: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. एक वैन के कुएं में गिर जाने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. घटनास्थल पर राहत और बचाव काम जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के तहत कचरिया गांव में यह घटना हुई है.
राहत और बचाव कार्य जारी
बताया जा रहा है कि घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) समेत कई और एजेंसियां बचाव अभियान में जुटी हुई हैं. मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऐसा लगता है कि चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क से फिसलकर कुएं में जा गिरी.
#WATCH | मंदसौर, मध्य प्रदेश: मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावत फंटे पर यात्रियों से भरी एक ईको गाड़ी कुएं में गिर गई है। बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/1f2TTUuMP2
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि हादसे में कई लोगों के मारे जाने की संभावना है. उन्होंने कहा “कितने लोगों की मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. वैन में दो बच्चों समेत 13 लोग सवार थे. चार लोगों को कुएं से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, बचाव अभियान अब प्राथमिकता है. कुएं में जहरीली गैस है.”