Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल हो गये हैं. लवली के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. सभी कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
Congress leader Arvinder Singh Lovely joins BJP at the party headquarters in Delhi. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4Phevx78aj
— ANI (@ANI) May 4, 2024
बीजेपी का बढ़ा कुनबा
गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी के कुनबा बढ़ गया है. वहीं, कांग्रेस को चुनाव से पहले एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि दिल्ली में लोकसभा का चुनाव कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत लड़ रही है. कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि आम आदमी पार्टी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. ऐसे अरविंदर सिंह लवली समेत पूर्व विधायक राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक के बीजेपी में चले जाने से कांग्रेस के लिए आगे की राह मुश्किलों भरी हो सकती है.
#WATCH | Former Congress MLAs Raj Kumar Chauhan, Naseeb Singh, Neeraj Basoya, and former Youth Congress President Amit Mallik join BJP at the party headquarters in Delhi. pic.twitter.com/WpEwIrtU16
— ANI (@ANI) May 4, 2024
देश के विकास के लिए काम कर रही है बीजेपी- लवली
वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि इंदिरा जी ने बोला था मेरे खून का कतरा इस देश के लिए है. लेकिन आज कांग्रेस पार्टी टुकड़े-टुकड़े तक पहुंच गई है. ऐसे में उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है बीजेपी में शामिल होना सही है जो देश के विकास के लिए काम कर रही है.
Delhi: After joining BJP, Arvinder Singh Lovely says, "…Indira ji ne bola tha Mere khoon ka katra katra iss desh ke liye hai. Aaj Congress Party Katre Katre se Tukde Tukde tak pahunch gayi hain. That's why we've decided to join BJP which is working for the development of the… https://t.co/LMJs3loRSD pic.twitter.com/bramjLTbcP
— ANI (@ANI) May 4, 2024
लवली ने दिया था अध्यक्ष पद से इस्तीफा
गौरतलब है कि करीब हफ्ता भर पहले दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अरविंदर सिंह लवली ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास भेजा था. इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा था कि दिल्ली कांग्रेस इकाई आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी. दिल्ली में AAP की सरकार कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बाद भी पार्टी ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने का फैसला किया. इस कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
लवली ने क्या लिखा था अपने पत्र में
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ हाथ मिलाया है. दिल्ली की सात सीटों में से तीन पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा है जबकि चार सीटों पर आप अपने प्रत्याशी उतार रही है. इसपर अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि यह पत्र में बहुत भारी दिल से लिख रहा हूं. पार्टी में खुद को एकदम लाचार मैं महसूस करता हूं. यही वजह है कि अब दिल्ली के अध्यक्ष पद पर मैं बना नहीं रह सकता. पार्टी ने मुझपर भरोसा किया जिसका मै तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी