ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर दर्ज है आपराधिक मामले

ADR Report 2024: एडीआर ने कल एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री पर गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | December 31, 2024 6:03 PM
an image

ADR Report 2024: कल ADR ने अपनी एक रिपोर्ट जारी है जिसमें 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ अपराधिक मामलें सामने आए हैं. कुल 31 मुख्यमंत्रियों में 18 ऐसे भी हैं जिनपर कोई मामला नही है. अगर बात सबसे ज्यादा केस की करें तो मामला तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंता रेड्डी पर दर्ज है. बता दें कि एडीआर(ADR)ने कल यह सूची जारी की थी.

किन-किन मुख्यमंत्रियों पर दर्ज है सबसे अधिक आपराधिक मुकदमे

ADR के रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक मुकदमा तेलंगाना, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, और कर्नाटका के सीएम पर दर्ज है. इस सूची में रेवंता रेड्डी सबसे ऊपर हैं. इनके ऊपर कुल 89 मामलें हैं जिसमें से 72 गंभीर आपराधिक मामलें है. इसमें दूसरे नंबर पर तमिलनाडु के सीएम ए के स्टालिन हैं जिनके ऊपर 47 मुकदमें है और उनमें से 11 गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु हैं और चौथे नंबर पर कर्नाटका के सीएम सिद्धरमैया का नाम शामिल है.

यह भी पढ़े.. संदीप दीक्षित का बड़ा हमला, कहा- ‘केजरीवाल आदतन झूठे, आतिशी और संजय सिंह पर करूंगा मानहानि का मुकदमा’

यह भी पढ़े.. व्यापार, ऊर्जा पर बातचीत के लिए जयशंकर कतर पहुंचे, अल थानी से करेंगे मुलाकात

18 मुख्यमंत्रियों पर नही है कोई मुकदमा

देश में कई ऐसे भी मुख्यमंत्री हैं जिनपर कोई भी मामला दर्ज नही है. इस सूची में बिहार, यूपी, गुजरात सहित 18 राज्यों के नाम शामिल है. यह आंकड़ा चुनाव आयोग के हलफनामें के आधार पर एडीआर द्वारा जारी किया गया है. इस रिपोर्ट में सबसे अमीर सीएम और गरीब सीएम की भी सूची शामिल हैं.

यह भी पढ़े.. किस राज्य के सीएम के पास है सबसे अधिक संपत्ति, कौन हैं सबसे गरीब सीएम.. ADR ने जारी की रिपोर्ट

यह भी पढ़े.. आज आधी रात के बाद होने वाला है बड़ा बदलाव, 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे अहम नियम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version