High Court Chief Justice: बिहार-झारखंड सहित 5 हाई कोर्ट को मिलेंगे नये चीफ जस्टिस, 3 जजों का प्रोमोशन, देखें पूरी सूची

High Court Chief Justice: झारखंड-बिहार समेत पांच हाई कोर्ट को नये चीफ जस्टिस मिलने वाले हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सोमवार को कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी अंजारिया, गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विजय बिश्नोई और बंबई हाई कोर्ट के जस्टिस ए एस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की.

By ArbindKumar Mishra | May 26, 2025 9:50 PM
an image

High Court Chief Justice: इन तीन न्यायाधीशों के अलावा, कॉलेजियम ने 5 हाई कोर्ट के न्यायाधीशों को मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुवाहाटी, पटना और झारखंड के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में प्रोमोशन करने की भी सिफारिश की है.

देखें कौन कहां के चीफ जस्टिस होंगे

पटना हाई कोर्ट – पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश विपुल मनुभाई पंचोली को इसी हाई कोर्ट का चीफ नियुक्त किया जाए.

झारखंड हाई कोर्ट – कॉलेजियम ने यह भी सिफारिश की है कि हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाए.

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट – कॉलेजियम ने सिफारिश की है कि न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाए, जो वर्तमान में इसी हाई कोर्ट के न्यायाधीश हैं.

कर्नाटक हाई कोर्ट – दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विभु बाखरू को कर्नाटक हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाए.

गुवाहाटी हाई कोर्ट – कॉलेजियम ने सिफारिश की है कि पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाए.

चीफ जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने की सिफारिश

चीफ जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने पूर्व चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति अभय एस ओका तथा न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय के सेवानिवृत्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के तीन मौजूदा रिक्त पदों के लिए नामों की सिफारिश करने का निर्णय लिया. न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी भी नौ जून को सेवानिवृत्त होंगी. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है, तथा वर्तमान में यह 31 न्यायाधीशों के साथ काम कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version