बिहार के शूटरों ने हमले से पहले 3 बार की थी Salman Khan के अपार्टमेंट की रेकी
Salman Khan: सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमले से पहले आरोपियों ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन बार रेकी की थी. इस दौरान पूरा प्लान तैयार किया था कि कहां से आना है, बाइक छोड़नी है और कैसे गुजरात भाग जाना है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2024 9:35 PM
Salman Khan के घर पर 14 अप्रैल को हुआ हमला सोची समझी साजिश का हिस्सा लग रहा है. मुंबई पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बिहार के शूटर बॉलीवुड अभिनेता के Galaxy Apartment पर काफी पहले से नजर गढ़ाए बैठे थे. उन्होंने हमले से पहले 3 बार उस इलाके की रेकी की थी. इस दौरान पूरा प्लाट खींचा कि कहां से आएंगे और कहां बाइक छोड़नी है और कैसे गुजरात भाग जाना है.
सलमान खान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग की गई
मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के जेसीपी लखमी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सलमान खान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग की गई. शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल ने इस हमले से पहले 3 बार पूरे इलाके की रेकी की थी. मुंबई पुलिस ने उन्हें गुजरात से पकड़ने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया.
आरोपियों को 14 दिन की कस्टडी
कोर्ट ने पुलिस को दोनों शूटरों की 14 दिन की कस्टडी दी है. पुलिस दोनों शूटरों से 25 अप्रैल तक राज उगलवाएगी. बांद्रा में फायरिंग के बाद दोनों शूटरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई. फायरिंग के वक्त सलमान खान और उनके परिवार के सदस्य सोए हुए थे. वारदात में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
अनमोल बिश्नोई ने ली हमले की जिम्मेदारी
उधर, लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर इस घटना से पहले पोस्ट डाला था. उसने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. पोस्ट में उसने लिखा-सलमान खान इस हमले को हल्के में मत लो. यह पहली और अंतिम चेतावनी है. इस पोस्ट के बाद ही शूटरों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की.