Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सल पर बड़ा एक्शन, अब तक 26 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सली मारे गए हैं. जबकि एक जवान शहीद हुआ है. इस भीषण एनकाउंटर में नक्सल संगठन के टॉप लीडर और 1 करोड़ के इनामी वसवा राजू के मारे जाने की भी संभावना जताई जा रही है.
By Ayush Raj Dwivedi | May 21, 2025 12:45 PM
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में अब तक 26 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. जबकि एक जवान शहीद हुआ है और एक अन्य घायल है. मुठभेड़ बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की संयुक्त सीमा पर स्थित माड़ क्षेत्र में हो रही है.
वसवा राजू के मारे जाने की संभावना
मुठभेड़ में नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी वसवा राजू के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है. वसवा राजू को दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों का मास्टरमाइंड माना जाता था और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. यह नक्सली पिछले कई वर्षों से अबूझमाड़ के जंगलों में सक्रिय था और नक्सल संगठन की रणनीतिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाता था. अगर वसवा राजू के मारे जाने की पुष्टि होती है, तो यह सुरक्षा बलों की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जाएगी, क्योंकि वह नक्सलियों के सबसे गोपनीय नेटवर्क का हिस्सा था.
गृह मंत्री का आया बयान
राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 50 घंटे से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अब तक 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं.
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. जवानों को नक्सलियों के कई ठिकानों पर दस्तावेज और हथियार मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, माड़ क्षेत्र में लंबे समय से नक्सलियों की एक बड़ी बैठक हो रही थी, जिसे जवानों ने घेर कर यह ऑपरेशन शुरू किया. यह ऑपरेशन नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है.