Bill Gates: बिल गेट्स को मिला KISS ह्यूमैनटेरियन अवॉर्ड 2023
Bill Gates: केआइआइटी, केआइएसएस और केआइएमएस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने कहा कि बिल गेट्स को केआइएसएस ह्यूमैनटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित करना न सिर्फ उनके असाधारण योगदान का सम्मान है, बल्कि इस अवॉर्ड की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2024 6:32 PM
Bill Gates:लोकहितकारी कार्यों में बेहतर योगदान के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स को केआइएसएस ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया. यह समारोह 28 फरवरी, 2024 को ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाने और असमानता को कम करने के उद्देश्य से नवीन प्रौद्योगिकी समाधानों के जरिए जलवायु परिवर्तन की समस्याओं के समाधान में बिल गेट्स के उल्लेखनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया.
अच्युत सामंत बोले- बिल गेट्स को मिला सम्मान अवॉर्ड की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है
समारोह में केआइआइटी और केआइएसएस के कर्मचारियों और छात्रों के साथ पूर्व छात्रों ने वर्चुअल हिस्सा लिया. मौके पर केआइआइटी, केआइएसएस और केआइएमएस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने कहा कि बिल गेट्स को केआइएसएस ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित करना न सिर्फ उनके असाधारण योगदान का सम्मान है, बल्कि इस अवॉर्ड की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाता है. समारोह में मिनिस्टर काउंसलर ग्राहम मेयर, अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली, फ्रैंक टालुटो, राजनीतिक अधिकारी हैदराबाद, अनंत सुकेश, राजनीतिक सलाहकार, अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली और श्रीमाली कारी, राजनीतिक विशेषज्ञ अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हैदराबाद आदि मौजूद थे.