Viral Video: बारिश और ओले से मरने वाला था पक्षी, मसीहा बनकर आए शख्स ने बचाई जान, भावुक कर देगा यह वायरल वीडियो

Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि पक्षी भींग कर तर-बतर हो चुका है. उसके पंख उड़ने लायक नहीं रहे. इस बीच बारिश के साथ आसमान से ओले भी गिरने लगे थे, जिससे पक्षी को चोट भी लग रही थी. इतना होने के बाद सड़क पर पानी का तेज बहाव आनी शुरू हो गई. वीडियो में दिख रहा है दयनीय हालत में वो पक्षी सड़क पर बैठ गया.

By Pritish Sahay | July 16, 2025 6:01 PM
an image

Viral Video: जाको राखे साइयां, मार सके न कोई… कभी-कभी असल जिंदगी में भी यह कहावत चरितार्थ हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पक्षी बारिश और ओले के कारण उड़ने में असमर्थ होकर जमीन पर बैठ गया. इसी दौरान सड़क पर पानी का तेज बहाव आने लगा. देखने से लगने लगा की तेज बहाव में पक्षी बह जाएगा, और शायद उसकी जान ही चली जाए. हालांकि इस दौरान एक शख्स ने मसीहा बनकर पक्षी के जान की रक्षा की.

पक्षी की जा सकती थी जान

वीडियो में दिख रहा है कि पक्षी भीग कर तर-बतर हो चुका है. उसके पंख उड़ने लायक नहीं रहे. इस बीच बारिश के साथ आसमान से ओले भी गिरने लगे थे, जिससे पक्षी को चोट भी लग रही थी. इतना होने के बाद सड़क पर पानी का तेज बहाव आनी शुरू हो गई. वीडियो में दिख रहा है दयनीय हालत में वो पक्षी सड़क पर बैठ गया. इतने में पास खड़ा एक शख्स दौड़कर पक्षी के पास पहुंचा और उसे अपने हाथों में उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले आया. जिंदगी की जंग में हार के कगार पर पहुंच चुके उस पक्षी के लिए यह शख्स किसी मसीहे की तरह सामने आया.

भावुक कर देगा यह वीडियो

12 सेकंड के वीडियो किसी को भी भावुक कर सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- ‘हर जीवन मायने रखता है.’ जिंदगी इंसान की हो या किसी जानवर या पक्षी की, खुद के लिए वो काफी अहम होती है. इस पक्षी की मौत हो सकती थी लेकिन एक शख्स ने उसकी जान बचा ली. सोशल मीडिया पर इस शख्स के कारनामें की खूब चर्चा हो रही है. हजारों लोगों ने उसकी सराहनी की है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है. इसे अब तक 13 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘इस पक्षी को बचाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’ एक अन्य शख्स ने लिखा ‘उनकी रक्षा जरूर करनी चाहिए जो अपना बचाव नहीं कर सक रहे हो.’ एक और यूजर्स ने लिखा ‘इस शख्स ने बहुत अच्छा काम किया है, उस पक्षी को इसकी जरूरत थी.’ इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस शख्स के काम की काफी सराहना हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version