BJP Attack on Congress: पीएम मोदी की ‘गायब’ तस्वीर पर गरमाई सियासत, आमने सामने BJP-कांग्रेस, आरोप-प्रत्यारोप जारी

BJP Attack on Congress: पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कांग्रेस ने ऐसा फोटो डाला है जिसका  सिर और हाथ-पैर गायब नजर आ रहे हैं. साथ ही एक कैप्शन लिखा हुआ है "जिम्मेदारी के समय GAYAB. बीजेपी इस पोस्ट पर भड़क गई है. पार्टी नेता कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं.

By Pritish Sahay | April 29, 2025 5:00 PM
feature

BJP Attack on Congress: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की एक पोस्ट के खिलाफ पार्टी पर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस की ओर से एक फोटो और बयान जारी किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संकट के समय ‘गायब’ नेता के रूप में दर्शाने की कोशिश की गई है. बीजेपी की आईटी इकाई के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा “कांग्रेस ने ‘सिर तन से जुदा’ वाली फोटो का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है. यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है. यह मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ परोक्ष तरीके से उकसावे वाला काम है.”

कांग्रेस ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट

कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में प्रधानमंत्री की किसी पुरानी तस्वीर को उनके नाम के बिना दिखाया गया है जिसमें केवल परिधान दिखाई दे रहे हैं और शरीर दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस ने एक्स पर जारी इस पोस्ट में ऊपर गायब लिखा है. इसपर अमित मालवीय ने कहा “कांग्रेस ने इस तरह का हथकंडा पहली बार नहीं अपनाया है. राहुल गांधी ने कई बार प्रधानमंत्री के प्रति हिंसा को उकसाया भी है और उसे सही भी ठहराया है. फिर भी कांग्रेस इसमें कामयाब नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का स्नेह और आशीष प्राप्त है.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी का सिर कटा है तो वह कांग्रेस है, जो अब बिना सिर वाले हाइड्रा की तरह इधर-उधर हाथ-पैर पटक रही है.

प्रदीप भंडारी ने लिया आड़े हाथ

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस को सीधे पाकिस्तान से आदेश मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में एकजुटता पर जोर दिया था, लेकिन उसकी जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष समेत कुछ नेता पाकिस्तान से बातचीत करने का सुझाव दे रहे हैं. भंडारी ने कहा कि पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जहां कांग्रेस के लिए बल्लेबाजी कर रहा है, वहीं कांग्रेस पाकिस्तान के लिए गेंद डाल रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुछ दिन तक एक स्वर में बोलने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं.

पाकिस्तान की भाषा बोलने का बीजेपी ने लगाया आरोप

बीजेपी ने कई कांग्रेस पदाधिकारियों की विवादास्पद टिप्पणियों का हवाला देते हुए उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है तथा आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार को समर्थन देने में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की गंभीरता पर सवाल उठाया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उनके सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होने और बिहार में विकास परियोजनाओं की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करने के लिए उनकी आलोचना की है. कांग्रेस ने इसे राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़ा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version