Delhi Election 2025: मध्य प्रदेश मॉडल पर दिल्ली चुनाव लड़ सकती है बीजेपी, क्या है इसके पीछे का मुख्य कारण
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार बीजेपी मध्य प्रदेश फॉर्मूला को अपना सकती है पार्टी इस चुनाव में कई बड़े चेहरों को टिकट देने का प्लान बना रही
By Ayush Raj Dwivedi | January 1, 2025 6:50 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश मॉडल अपना सकती है. बीजेपी का प्लान है कि इस बार दिल्ली चुनाव में अपने प्रदर्शन को बेहतर किया जाए और 28 सालों के राजनीतिक सुखे से बाहर निकला जाए. इसी को लेकर अब बीजेपी दिल्ली में अपने पूर्व सांसदों को टिकट दे सकती है.
क्या है बीजेपी का मध्य प्रदेश प्लान(Delhi Election 2025)
बीजेपी ने इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपने कई सांसदों को टिकट दिया था. जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, रीति पाठक, फगन सिंह और राकेश सिंह जैसे बड़े चेहरों को मैदान में उतार. नतीजा ये रहा कि पार्टी मध्य प्रदेश में भारी मतों से विजयी रही. अब यही फॉर्मूला दिल्ली चुनाव में अपना सकती है और कई बड़े चेहरों को टिकट दे सकती है.
दिल्ली में इन बड़े चेहरों पर दांव लगा सकती है बीजेपी
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी तक एक भी उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है. इस बार पार्टी पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतार सकती है. इसके अलावा डॉ. हर्षवर्धन को कृष्ण नगर सीट से वहीं तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालका जी सीट से रमेश विधुड़ी को मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा पार्टी कई और पूर्व सांसदो को चुनाव लड़वा सकती है.