बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियां एक-दूजे पर सियासी हमला करने का कोई भी अवसर गंवाना नहीं चाहतीं. इस बीच, खबर यह भी है कि हुबली-धारवाड़ विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी महेश तेंगिकाई ने अभी हाल ही में पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले नेता जगदीश शेट्टार को अपना गुरु बताया है. मंगलवार को वे मूरुसवीर मठ गए थे, जहां उन्होंने मनमहाराज निरंजन गुरुसिद्ध राजयोगिंद्र महास्वामीजी से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने शेट्टार मेरे गुरु रहे हैं. यह जंग गुरु-शिष्य के बीच है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि वे मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें