‘राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते..’, चीन के साथ युद्ध वाले बयान पर BJP का पलटवार

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीमा गतिरोध पर अपने 2020 के बयान के जरिये चीनियों को ‘‘बरी’’ करने का आरोप लगाया है और सवाल किया है. भाजपा ने चीन के साथ युद्ध वाले बयान पर राहुल गांधी पर पलटवार किया है.

By Amitabh Kumar | December 16, 2022 8:28 PM
an image

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन को लेकर एक बयान दिया जिसपर भाजपा ने पलटवार किया है. दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूर होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि चीन पर सरकार चीजों को छिपाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है. सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है. चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए.

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया आयी है. भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया. उसके बाद राहुल गांधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है ये उन्हें पता है.

इधर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीमा गतिरोध पर अपने 2020 के बयान के जरिये चीनियों को ‘‘बरी’’ करने का आरोप लगाया है और सवाल किया है कि क्या तब जो हुआ था वह ‘‘घुसपैठ’’ थी या चीनियों की ‘‘सैर’’ थी. रमेश ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच पिछले दिनों हुए झड़प के बाद पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में ‘सबसे निरर्थक’ बयान पढ़ने के लिए ‘मजबूर’ किया. कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर भी उन पर निशाना साधने का काम किया.

1962 में जो हुआ उसका उदाहरण देते हुए, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जब चीन की ओर से हमला किया जा रहा था तो हमला राज्यसभा और लोकसभा में बहस हो रही थी. पंडित जवाहरलाल नेहरू और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगियों ने सरकार की तीखी आलोचना को सुना और सुना ही नहीं उसका जवाब भी दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version