गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हर पार्टी जोर लगा रही है. इस बार चुनाव रोचक हो चला है ऐसा इसलिए क्योंकि चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) भी है जिसने सभी सीट से अपने उम्मीदवार उतारा है. इस बीच जसदान निर्वाचन क्षेत्र में मुकाबला कड़ा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. तो आइए जानते हैं यहां का हाल
भाजपा दल-बदल कर आये कुंवरजी बावलिया पर कर रही है भरोसा
गुजरात विधानसभा की जसदान सीट की बात करें तो यहां भाजपा दल-बदल कर आये कुंवरजी बावलिया पर भरोसा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस को बावलिया के कोली समुदाय के समर्थन से यह सीट अपने पास बरकरार रहने की आस है. यहां चर्चा कर दें कि बावलिया ने 2018 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और उपचुनाव में यह सीट अपने पास बरकरार रखी थी. लेकिन पांच बार के विधायक बावलिया को इस बार अपने पूर्व करीबी एवं अन्य कोली नेता भोलाभाई गोहिल से कड़ी टक्कर मिल रही है जिन्हें कांग्रेस ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
राजकोट जिले में पिछड़े निर्वाचन क्षेत्रों में आता है जसदान
जसदान की बात करें तो ये क्षेत्र राजकोट जिले में पिछड़े निर्वाचन क्षेत्रों में आता है. इस सीट पर गुजरात विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में एक दिसंबर को मतदान होना है. इस निर्वाचन क्षेत्र में करीब 2.6 लाख मतदाता हैं जिनमें कोली समुदाय के करीब एक लाख लोग हैं तथा करीब 60,000 पाटीदार हैं. अन्य मतदाताओं में अन्य पिछड़ा वर्ग (कोली को छोड़कर), दलित एवं मुसलमान शामिल हैं. इस क्षेत्र को प्रतिबद्ध कोली वोट बैंक के चलते कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. भाजपा ने बस यहां उपुचनाव जीता है.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022 : ‘गुजरात के 25 साल का भविष्य तय करेगा ये चुनाव’, हार्दिक पटेल ने ऐसा क्यों कहा
तटीय क्षेत्रों में कोली की अच्छी खासी संख्या
कोली सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में संख्या की दृष्टि से एक बड़ा समुदाय है. तटीय क्षेत्रों में उनकी अच्छी खासी संख्या है. वर्ष 1995 से बावलिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लगातार चार बार (1995, 1998, 2002और 2007 में) जसदान सीट जीती थी. वह 2009 में राजकोट सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह 2014 में राजकोट से भाजपा उम्मीदवार से लोकसभा चुनाव हार गये थे. कांग्रेस ने एक बार फिर उन्हें जसदान विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया तथा उन्होंने जीत दर्ज की थी.
2017 में बावलिया एवं प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में मतभेद हो गया जिसके चलते वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. बावलिया ने 2018 में भाजपा के टिकट पर जसदान विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की.
भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी

