महाराष्ट्र चुनाव में BJP की चौथी लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चाैथी लिस्ट जारी कर दी है.
By Aman Kumar Pandey | October 29, 2024 12:45 PM
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चाैथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इससे पहले भाजपा उम्मीदवारों की 3 सूची जारी कर चुकी है, जिसमें उसने 146 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीती सोमवार 28 अक्टूबर को भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी करते हुए 25 कैंडिडेट्स की घोषणा की थी.
बीजेपी ने चौथी लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें उमरेड सुरक्षित सीटसे सुधीर लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भाईंदर विधानसभा सीट से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को टिकट दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी. जबकि चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा. 26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। पिछले विधानसभा चुनाव साल 2019 के अक्टूबर में हुआ था। तब BJP के नेतृत्व वाले NDA ने सरकार बनाने के लिए बहुमत का आकड़ा पार कर लिया था, लेकिन आंतरिक विरोध के कारण शिवसेना ने इस गठबंधन से नाता तोड़ दिया था.