BJP: कोलकाता में लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप को भाजपा ने बताया राज्य प्रायोजित क्रूरता 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कोलकाता में लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को राज्य प्रायोजित करार दिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और ऐसे में राज्य में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए. लेकिन क्या कारण है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार और क्रूरता की घटना सामने आ रही है.

By Vinay Tiwari | June 28, 2025 4:56 PM
an image

BJP: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप मामले को लेकर सियासत तेज हो गयी है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में संवेदनशीलता की बजाय क्रूरता हावी हो गयी है. शनिवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना राज्य प्रायोजित है.

इस घटना में सत्ता पर काबिज राजनीतिक दल से जुड़े लोग शामिल है. पात्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और ऐसे में राज्य में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए. लेकिन क्या कारण है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार और क्रूरता की घटना सामने आ रही है. पीड़ित ने इस मामले में खुद बयान जारी किया है और बयान से साफ जाहिर होता है कि यह पूरी घटना राज्य प्रायोजित है.

इस घटना का मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है और वह तृणमूल कांग्रेस छात्र संगठन का सक्रिय सदस्य है. इसमें शामिल सभी आरोपी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी कई जघन्य अपराध के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे क्रूर मामले लगातार सामने आने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के दौरान भी महिलाओं के साथ बर्बरता की गयी थी, लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री मौन रही. पश्चिम बंगाल में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.  

भाजपा ने गठित की चार सदस्यीय समिति

लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप मामले का पता लगाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, बिप्लव कुमार देव और मनन कुमार मिश्रा शामिल है. समिति घटना स्थल का दौरा कर इस बाबत पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी. पात्रा ने तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार को लगता है कि उनकी कोई जवाबदेही नहीं है.

तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों को राज्य में कुछ भी करने की छूट मिली हुई है. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने भी इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. इस घटना के खिलाफ प्रदेश भाजपा व्यापक पैमाने पर आंदोलन चलाने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा से साथ हुए बलात्कार के बाद एक बार फिर ममता बनर्जी भाजपा के निशाने पर आ गयी है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महिला सुरक्षा का मामला तृणमूल सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version