BJP-JDU गठबंधन टूटने के कगार पर, संजय राउत का बड़ा दावा
BJP-JDU Alliance: राउत ने कहा कि जेडीयू शायद 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ नहीं उतरेगी.
By Aman Kumar Pandey | January 5, 2025 2:31 PM
BJP-JDU Alliance: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने शनिवार 4 दिसंबर को दावा किया कि नीतीश कुमार की पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपना गठबंधन तोड़ सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP नीतीश कुमार के 10 सांसदों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है, जिससे नीतीश कुमार असहज हो गए हैं. संजय राउत ने कहा कि जेडीयू शायद 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के साथ नहीं उतरेगी.
गौरतलब है कि जेडीयू के पास लोकसभा में 12 सांसद हैं, जो एनडीए के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के पास अकेले बहुमत नहीं है. इसके अलावा, संजय राउत ने गुरुवार को केंद्र सरकार की स्थिरता पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2026 तक टिक पाएगी.
संजय राउत ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार अस्थिर होती है, तो इसका असर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों पर भी पड़ सकता है. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व विधायक राजन साल्वी के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर राउत ने कहा कि उन्होंने उनसे बात की है और साल्वी ने कुछ स्थानीय मुद्दों पर निराशा जाहिर की है.