नयी दिल्ली : भाजपा नेता कपिल मिश्रा को गृह मंत्रालय ने वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर इस बाबत जानकारी दी है. कपिल मिश्रा की सुरक्षा में अब दो पीएसओ जवान और दो हथियार से लैस जवान होंगे.
कपिल मिश्रा ने दिल्ली हिंसा के बाद ट्वीट कर बताया था कि उनकी जान को खतरा है. साथ ही, गृह मंत्रालय से सुरक्षा की गुहार भी लगायी थी.
कपिल ने ट्वीट किया था कि दिल्ली हिंसा के बाद लगातार मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन मैं इन लोगों से डरने वाला नहीं हूं.
दोस्तों,
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 25, 2020
देश से और विदेशों से लगातार फोन आ रहे हैं
मुझे जान से मारने का एलान किया जा रहा हैं
धमकियाँ दे रहे हैं
बंद सड़कों को खुलवाने को कहना कोई गुनाह नहीं
CAA का समर्थन कोई गुनाह नहीं
सच बोलना कोई गुनाह नहीं
I don't fear this massive hate campaign against me 🙏
हिंसा से पहले भड़काऊ बयान देने का आरोप– 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने जाफराबाद क्षेत्र के मौजपुर चौक पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित एक सभा में भाषणा दिया था. आरोप है कि पुलिस अधिकारियों के मौजूदगी में कपिल ने कथित तौर पर धमकी भरी चेतावनी दी थी, जिसके बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गये और हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हुई है.
कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गयी हैं और उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गयी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा, जबकि हाई कोर्ट ने 13 अप्रैल को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी