बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा बोले, 52 साल बाद राहुल गांधी को हुआ अपनी जिम्मेदारियों का एहसास

BJP के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 52 साल बाद राहुल गांधी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि रायपुर में पार्टी के अधिवेशन के पूरे सत्र की अध्यक्षता गांधी परिवार कर रहा है.

By Samir Kumar | February 26, 2023 3:47 PM
feature

BJP Leader Sambit Patra PC: बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. संबित पात्रा ने कहा कि 52 साल बाद राहुल गांधी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि रायपुर में पार्टी के अधिवेशन के पूरे सत्र की अध्यक्षता गांधी परिवार कर रहा है. बीजेपी नेता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि भारत एक उज्ज्वल स्थान है और राहुल गांधी को देश की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें पहले देश के बारे में सीखना चाहिए.

राहुल गांधी के बयान बीजेपी का पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक राजनीति और आम आदमी पार्टी (AAP) की ड्रामेटिक राजनीति देख रहे हैं. विश्व भारत को ब्राइट स्पॉट मान रहा है तो राहुल और कांग्रेस अपने भाषण में ऐसा बात रख रहे हैं जैसे देश बर्बाद हो गया, निराशा है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में अगर चारों तरफ तिरंगे नजर आ रहे हैं तो क्रेडिट किसको जाता है? किसके कारण आंतक कश्मीर में पनपा? संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण शब्द “मर जा मोदी” का इस्तेमाल किया. वे क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या यह अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए है? पहले कांग्रेस भी हमारे पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करती थी, यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है.

आज कश्मीर की बेहतर स्थिति मोदी सरकार के कारण

कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी के संबोधन में तिरंगे के लिए प्यार वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर में जो हासिल किया है, उसे राहुल गांधी ने भी स्वीकार किया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस महाधिवेशन में नेता दर नेता दावा कर रहे हैं कि भारत बर्बाद हो चुका है, जबकि दुनिया इसे आकर्षक जगह के रूप में पेश कर रही है. बताते चलें कि रायपुर में राहुल गांधी ने कहा कि मेरा लाल चौक पर तिरंगा फहराना पीएम से अलग है. पीएम मोदी ने बीजेपी के 15-20 लोगों के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा की आज कश्मीर की बेहतर स्थिति मोदी सरकार के कारण है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version