बीजेपी को मिल सकती है पहली महिला अध्यक्ष! आखिर क्यों हो रही इन 3 चेहरों की चर्चा

BJP President: बीजेपी को बहुत जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. इस बार बीजेपी कोई महिला चेहरा पर दांव लगा सकती है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 27, 2025 7:24 PM
an image

BJP President: बीजेपी को बहुत नया जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. नड्डा इस समय केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष पद दोनों को संभाल रहे हैं. लेकिन यह पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांतों के खिलाफ है. इसलिए बहुत जल्द नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इस रेस में तीन महिलाओं का नाम भी चल रहा है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

निर्मला सीतारमण का नाम सबसे आगे

बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीतारमण साउथ से आती हैं. तमिलनाडु में इस समय परिसीमन का मामला गरमाया हुआ है. विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. उनका तर्क है कि अगर परिसीमन होता है, तो दक्षिण भारत में सीटें घट जाएंगी और उत्तर भारत में सीटें बढ़ जाएंगी. जिससे बीजेपी को फायदा हो जाएगा.

स्मृति ईरानी पर भी सबकी निगाहें

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए स्मृति ईरानी की भी चर्चा है. स्मृति ईरानी पूर्व में मोदी सरकार में शिक्षा मंत्रालय से लेकर महिला कल्याण विभाग तक की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. इस बार स्मृति ईरानी को अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था. अब कयास लगाया जा रहा है कि शायद पार्टी इनको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दे.

वसुंधरा राजे सिंधिया पर दांव लगा सकती है बीजेपी

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता वसुंधरा राजे सिंधिया पिछले कि दिनों से राजनीतिक हासिए पर हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की सीएम भी रह चुकी हैं. हालाकि दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से कुछ दिनों से संबंध सही नहीं चल रहे हैं लेकिन आरएसएस एन इसकी पकड़ मजबूत मानी जाती है.

यह भी पढ़ें.. 11 के इस बच्ची से क्यों थर्राता है पाकिस्तान, हिल जाती है सरकार की नसें

यह भी पढ़ें.. भारत की मदद से मिली थी बांग्लादेश को आजादी, PM मोदी की चिट्ठी ने यूनुस को फिर दिलाई याद

यह भी पढ़ें..  Donald Trump Impose Tariff on Car: अमेरिका में विदेशी कारों पर 25% टैक्स का हथौड़ा, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version