बैंगलुरू : कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए देश में जारी लॉकडाउन की धज्जियां सतारूढ़ पार्टी बीजेपी के लोग ही उड़ा रहे हैं. नया मामला कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर से बीजेपी विधायक मसाला जयराम(M Jayram) से जुड़ा है. जयराम अपने जन्मदिन पर समर्थकों के साथ केक काटते और भोज करते नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को विधायक एम जयराम का जन्मदिन था. इस मौके पर विधायक ने तुमकुर के गुब्बी तालुक में एक आयोजन रखा, जिसमें वे गांव वालों को भी शामिल कराया. आयोजन के बाद वायरल हुई तस्वीर में जयराम के साथ कुछ मेहमान दिख रहे हैं, जिनके पास कोई भी सुरक्षा कवच नहीं है. हालांकि एम जयराम ने अपने हाथ में ग्लव्स पहन रखा है.
लोगों में बांटा बिरयानी- विधायक ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्र के लोगों को बिरयानी का भोज दिया. बिरयानी बांटते समय भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. न हीं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया जा रहा है. लोग बिरयानी को लेकर आपाधापी मचाते हुए भी नजर आरहे हैं.
Also Read: MP Political Crisis : अब भाजपा विधायकों में टूट ! मैहर विधायक नारयण त्रिपाठी पहुंचे सीएम हाउस
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग– बीजेपी विधायक कै तस्वीर वायरल होने के बाद कर्नाटक कांग्रेस बीएस येदियुरप्पा सरकार पर हमलावर हो गयी. पार्टी ने ट्वीट कर विधायक पर कार्रवाई की मांग की है. पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जिस समय पूरे राज्य और देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है उस वक्त बीजेपी के विधायक जश्न मना रहे हैं. यह कानून का भी उल्लंघन है. येदियुरप्पा जी आप अपने इस विधायक पर कार्रवाई कब करेंगे?’
देश में 239 की मौत, 7447 संक्रमित- कोरोनावायरस महामारी रफ्तार से बढ़ रही है. भारत में अब तक इस बीमारी से 293 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 7447 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 12 घंटों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 33 हो गयी है. माना जा रहा है कि सरकार अभी लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी