कर्नाटक में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. भाजपा सांसद के खिलाफ दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.
टीएमसी के प्रवक्ता और राजनीतिक विशेषज्ञ तहसीन पूनावाला ने की थी शिकायत
टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले और राजनीतिक विशेषज्ञ तहसीन पूनावाला ने शिवमोगा के सांसद जीके मिथुन कुमार सहित ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. गोखले ने ट्विटर पर लिखा था, भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा 25 दिसंबर को दिए गए सांप्रदायिक और भड़काऊ भाषण के संबंध में कर्नाटक पुलिस और शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई.
प्रज्ञा ठाकुर ने क्या दिया था बयान
भाजपा नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कुछ दिनों पहले हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं के मद्देनजर कहा है कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है. भोपाल से सांसद ठाकुर ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा था, लव जिहाद उनकी जिहाद की परंपरा है. यदि कुछ नहीं है, तो वे ‘लव जिहाद’ करते हैं. यदि वे प्रेम भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं. हम (हिंदू) भी प्रेम करते हैं, हम भगवान से प्रेम करते हैं, संन्यासी अपने प्रभु से प्रेम करता है. उन्होंने शिवमोगा के हर्ष समेत हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए लोगों से कहा कि वे आत्मरक्षा के लिए अपने घरों में धारदार चाकू रखें.
प्रज्ञा ने कहा था हिंदु घरों में रखें हथियार, नहीं तो कम से कम चाकुओं की धार कर लें तेज
प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा था, अपने घरों में हथियार रखें. यदि और कुछ नहीं है, तो कम से कम उन चाकुओं की ही धार तेज रखें, जिनका इस्तेमाल सब्जियां काटने के लिए किया जाता है… मैं नहीं जानती कि कौन सी स्थिति कब पैदा होगी… हर किसी को आत्मरक्षा का अधिकार है. यदि कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है, तो उचित जवाब देना हमारा अधिकार है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी