BJP अध्यक्ष में क्या है ’19’ कनेक्शन? क्यों नहीं हो पा रहा चुनाव
BJP National President: जेपी नड्डा के कार्यकाल को दो साल पहले ही विस्तार मिल चुका है, अब बीजेपी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज है. इन दिनों 19 के कनेक्शन की चर्चा खूब हो रही है. बीजेपी संविधान के मुताबिक, 19 राज्य इकाइयों के अध्यक्ष बनने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है.
By Ayush Raj Dwivedi | June 28, 2025 12:01 PM
BJP National President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इन दिनों एक बड़ा सवाल गूंज रहा है जेपी नड्डा के बाद पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2023 में ही खत्म हो गया था. लेकिन संगठनात्मक मजबूरियों और राजनीतिक समीकरणों के चलते इसे विस्तारित कर दिया गया. अब जबकि इस विस्तार को भी दो साल पूरे हो चुके हैं, नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी के भीतर गतिविधियां तेज हो गई हैं.
क्या है “19 राज्य” का कनेक्शन?
बीजेपी के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तभी किया जा सकता है जब देशभर में पार्टी की कम से कम 19 राज्य इकाइयों के अध्यक्ष नियुक्त हो चुके हों. अब तक 14 राज्यों में नए अध्यक्ष चुने जा चुके हैं. बाकी 5 राज्यों में चुनाव प्रक्रिया अंतिम चरण में है. पार्टी के 18 राज्यों में जिला अध्यक्षों के चुनाव भी 50% से अधिक पूरे हो चुके हैं. बीजेपी के देशभर में 37 ईकाइयां हैं.
बीजेपी अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया: कैसे होता है चुनाव?
बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव नीचे से ऊपर की ओर होते हैं और यह प्रक्रिया बहुत ही चरणबद्ध होती है:
सबसे पहले बूथ अध्यक्षों का चुनाव होता है.
जब आधे से ज्यादा बूथ अध्यक्ष चुन लिए जाते हैं, तब मंडल अध्यक्ष चुने जाते हैं.
इसके बाद मंडलों के आधार पर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाते हैं.
जब 50% से ज्यादा जिलों में अध्यक्ष चुने जाते हैं, तब राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त होता है.
कम से कम 19 राज्य अध्यक्ष नियुक्त हो जाएं, तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की जाती है.
क्या आरएसएस की सहमति जरूरी है?
बीजेपी का सांगठनिक ढांचा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से काफी हद तक जुड़ा हुआ है. इसलिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नियुक्ति से पहले RSS के साथ विचार-विमर्श आमतौर पर होता है. सूत्रों की मानें तो नए अध्यक्ष के नाम को लेकर भाजपा और संघ के बीच चर्चा चल रही है, और जल्द ही सहमति बन सकती है.