क्या कश्मीर और पाकिस्तान पर पंजाब कांग्रेस का बयान सही है? जेपी नड्डा ने सोनिया और राहुल गांधी से पूछा सवाल
JP Nadda news : भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दिल्ली में भाजपा के हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू और उनके सलाहकारों पर हमला बोला.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 5:35 PM
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की तो यह माना जायेगा कि वे पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बयान के साथ हैं. गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कहा है कि कश्मीर, कश्मीरी लोगों का देश है, वहीं सिद्धू के दूसरे सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने पाकिस्तान की आलोचना करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की निंदा की है. इस बयान के बाद राजनीति शुरू हो गयी है और कांग्रेस में भी इन बयानों पर बयानबाजी हो रही है.
Recent comments by Punjab Congress leaders, who enjoy the patronage of the topmost state leadership as well as the High Command in Delhi, are reprehensible. They are repeatedly making irresponsible statements that have grave implications on national security.
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दिल्ली में भाजपा के हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू और उनके सलाहकारों पर हमला बोला. संबित पात्रा ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने यह स्पष्ट करें कि क्या वे भी यह मानते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कांग्रेस और उसके नेता समय-समय पर खिलवाड़ करते हैं.
सिद्धू जी के सलाहकार का कहना है कि पंजाब में अगर चुनाव जीतना है तो किसी को भी पाकिस्तान के विरोध में नहीं बोलना चाहिए। ये सलाहकार खाते हिंदुस्तान का हैं, और गाते पाकिस्तान का हैं।
जैसा नेता, वैसा सलाहकार। ये बातें सिद्धू जी ने ही उनसे बुलवायी है।
संबित पात्रा ने कहा कि मैंने कभी भी राहुल गांधी को पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते हुए नहीं देखा है. उनकी पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू हैं जो पाकिस्तान जाकर वहां के जनरल बाजवा को गले लगाते हैं और इमरान खान को अपना यार बताते हैं. मैं राहुल गांधी से यह पूछना चाहता हूं कि क्या हमें पाकिस्तान की निंदा नहीं करनी चाहिए.