BJP: दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग के बाद भाजपा ने आप से पूछे 10 सवाल

बुधवार को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 25 सितंबर तक बढ़ाने के फैसले के बाद भाजपा ने दिल्ली में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए एक बार फिर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग दोहरायी. दिल्ली भाजपा नेताओं ने आम आदमी से पूछा कि वे बताएं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से कैसे सरकार चला रहे हैं.

By Vinay Tiwari | September 11, 2024 5:01 PM
feature

BJP: कथित आबकारी घोटाले में आम आदमी के कई नेताओं को अदालत से राहत मिल चुकी है. इसी मामले में दिल्ली की विशेष अदालत ने आप नेता दुर्गेश पाठक को जमानत दे दी. वहीं हाईकोर्ट ने बिजनेसमैन अरुण पिल्लई को भी जमानत दे दी. लेकिन इस मामले में फिलहाल अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिलती दिख रही है. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 25 सितंबर तक बढ़ा दिया. अदालत के फैसले के बाद भाजपा ने दिल्ली में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए एक बार फिर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग दोहरायी. दिल्ली भाजपा नेताओं ने आम आदमी से पूछा कि वे बताएं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से कैसे सरकार चला रहे हैं. पार्टी ने पिछले पांच महीने में केजरीवाल द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की. 


भाजपा ने आप से पूछा 10 सवाल

विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी से 10 सवालों का जवाब देने की चुनौती दी. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी बताये कि केजरीवाल पांच महीने से जेल में हैं और वो जेल में किस तरह सरकार चला रहे हैं? अब तक उन्होंने कितने फैसले लिए हैं? आम आदमी पार्टी बताये कि, छठे वित्त आयोग का अब तक गठन क्यों नहीं किया गया? बीते सात साल से कैग की 11 रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? मुख्य सचिव द्वारा विधानसभा के पटल पर पेश रिपोर्ट आखिर आतिशी जी छुपा कर क्यों बैठी हुई हैं? केजरीवाल सरकार बताए आखिर 73000 करोड़ का दिल्ली जल बोर्ड का बिल कब चुकता करेगी? केंद्र की आयुष्मान योजना आखिर दिल्ली में अब तक लागू क्यों नहीं हुई? केंद्र सरकार की योजना पीएम-एबीएचआईएम के जरिए दिल्ली सरकार को मिले 2406 रुपये आखिर क्यों नहीं खर्च कर रही केजरीवाल सरकार? केजरीवाल सरकार उनके अंतर्गत आने वाले कॉलेज को क्यों नहीं दे रही फंड? दिल्ली स्किल एंड इंटरप्रेनरशिप में जो घोटाला हुआ है उसे उजागर करे केजरीवाल एंड कंपनी. दिल्ली में बनने वाले 7 आईसीयू अस्पतालों की लागत क्यों बढ़ी और अब तक इनका निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं हो पाया? जहां झुग्गी वहां मकान कहने वाले केजरीवाल बताएं कितनी झुग्गियों के बदले पक्का मकान बनाया और कितनी झुग्गियों में नल से दिया जल? दिल्ली की जनता इन सवालों का जवाब जानना चाहती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version