गुजरात में भाजपा ने इतिहास रचा, हिमाचल में कुम्हलाया ‘कमल’, जानें BJP को कहां-कितने वोट मिले

गुजरात में 52.5 फीसदी वोट हासिल करके भगवा दल ने इतिहास रच दिया. यहां उसके 142 उम्मीदवार जीत चुके हैं, जबकि 14 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है, जिसे सिर्फ 17 सीटें मिलीं हैं. उसे 27.3 फीसदी वोटरों का समर्थन हासिल हुआ है.

By Mithilesh Jha | December 8, 2022 6:41 PM
feature

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इतिहास रच दिया है. लेकिन, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ‘कमल’ कुम्हला गया. यहां कांग्रेस पार्टी ने बाजी मार ली और 40 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा कर लिया. हालांकि, यहां भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिला, लेकिन सत्ता उसके हाथ से फिसल गयी.

गुजरात में बीजेपी को 52.5 फीसदी वोट

गुजरात में 52.5 फीसदी वोट हासिल करके भगवा दल ने इतिहास रच दिया. यहां उसके 142 उम्मीदवार जीत चुके हैं, जबकि 14 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है, जिसे सिर्फ 17 सीटें मिलीं हैं. उसे 27.3 फीसदी वोटरों का समर्थन हासिल हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) 12.9 फीसदी वोट पाकर तीसरे स्थान पर है. उसके 5 विधायक चुने गये हैं.

Also Read: Himachal Election Results: एक फीसदी अधिक वोट पाकर हिमाचल पर कांग्रेस ने किया कब्जा, भाजपा हारी

1.67 करोड़ वोट गुजरात में मिले भाजपा को

चुनाव आयोग के रिकॉर्ड बताते हैं कि भाजपा को एक करोड़ 66 लाख 91 हजार 934 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 86 लाख 77 हजार 205 वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी को 41 लाख सात हजार 35 वोट मिले हैं. अन्य दलों को 13 लाख 81 हजार 42 वोट प्राप्त हुए हैं. गुजरात में समाजवादी पार्टी को 92,187 वोट मिले हैं. अच्छी बात यह है कि यहां सपा के खाते में एक सीट आ गयी है.

हिमाचल में भाजपा को कांग्रेस से 38 हजार कम वोट मिले

हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 18,13,177 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 18,51,714 वोट आये हैं. यहां अन्य दलों को 4,38,206 वोट मिले जबकि सीपीएम को 27,817 वोट प्राप्त हुए. 24,856 लोगों ने नोटा भी दबाया. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 40 सीटें जीत ली हैं, जबकि भाजपा ने 23 सीटें जीत ली हैं और 2 सीटों पर वह आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीट जीत चुके हैं.

Also Read: गुजरात में रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत इन राज्यों के चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version