Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. हालांकि पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद उसे वापस ले लिया. लिस्ट की खास बात यह थी कि इसमें प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना का नाम नहीं था. कुछ देर बाद पार्टी केवल 15 उम्मीदवारों की सूची फिर जारी की.
पहले जारी लिस्ट में पहले चरण के लिए 15 जबकि दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं जबकि मतगणना चार अक्टूबर को होगी.
संबंधित खबर
और खबरें