BJP Manifesto: अरुणाचल प्रदेश 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसका नाम विकसित भारत, विकसित अरुणाचल प्रदेश रखा है. घोषणापत्र में मजबूत बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और जवाबदेह शासन के निर्माण का वादा किया गया है. नड्डा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिजली, पर्यटन, इंटरनेट संपर्क, कृषि और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए काम कर रही है.
#WATCH | BJP national president JP Nadda releases party's manifesto for Arunachal Pradesh Assembly Election 2024.
— ANI (@ANI) April 10, 2024
Arunachal Pradesh CM Pema Khandu also present at the event. pic.twitter.com/PMuyryyGqC
किसान सम्मान निधि 6000 से बढ़ाकर 9000 रुपये करने का वादा
घोषणापत्र के बारे में विस्तार से बताते हुए, जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों को वार्षिक वित्तीय सहायता 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये करेगी.
400 रुपये में रसोई गैस देने का वादा
जेपी नड्डा ने कहा, हम स्नातक या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाली प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये की संचयी सहायता प्रदान करने के लिए ‘दुलारी कन्या’ योजना को नया स्वरूप देंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर की दर पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
25,000 रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने का वादा
सरकार ड्रोन के जरिए 500 से अधिक दूरदराज के गांवों में जीवन रक्षक दवाएं और आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति पहुंचाएगी. उन्होंने कहा, हम युवाओं और महिलाओं के लिए 25,000 रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करेंगे. नड्डा ने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में राज्य में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने के लिये प्रतिबद्ध है.
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव कब?
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का शेड्यूल लोकसभा चुनाव के साथ ही जारी किया गया था. राज्य में एक ही चरण में मतदान होगा. 19 अप्रैल को मतदान होना है. जबकि रिजल्ट 2 जून को लोकसभा चुनाव रिजल्ट से दो दिन पहले आएगा.
मतदान से पहले ही अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को 10 सीटों पर मिली जीत
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. लेकिन उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली. मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित 10 विधायकों ने निर्विरोध जीत दर्ज की.
बीजेपी को इन सीटों पर मिली जीत
मुख्यमंत्री पेमा खांडू – मुक्तो
चौना मीन – चौखामा
रातू तेची – सगाली
जिक्के ताको – ताली
न्याजो डुकोम – तालिहा
मुच्चू मिठी – रोइंग
हेज अप्पा – जीरो हापोली
तेजी कासो – इटानगर
डोंगरू सियोंग्जू- बोमडिला
दासंगलू पुल – हयुलियांग
विधानसभा चुनाव में 169 उम्मीदवार मैदान में
राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए कुल मिलाकर 169 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए वैध नामांकनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 59, कांग्रेस के 23, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 16 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 23 उम्मीदवार शामिल हैं. विधानसभा चुनाव में कुल 29 स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
The BJP Central Election Committee has decided the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/D0mpKUyWMH
— BJP (@BJP4India) March 13, 2024
अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर 14 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं इसी सीट पर आठ उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य की दोनों लोकसभा सीटों से आठ स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
2019 में बीजेपी का रहा था दबदबा
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के खाते में 41 सीटें आयी थी. जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने 7सीटें, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 5, कांग्रेस पार्टी ने 4, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने 1 सीट और निर्दलीय ने 2 सीटें जीतकर हासिल की थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी