‘राहुल गांधी को PM बनते देखना चाहते थे मुशर्रफ’, शशि थरूर के ट्वीट पर शहजाद पूनावाला का तंज

मुशर्रफ के निधन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक ट्वीट पर बवाल खड़ा हो गया है. परवेज मुशर्रफ के निधन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शोक व्यक्त कर, उन्हें 'शांति की वास्तविक ताकत' बताया, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 5:19 PM
an image

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक ट्वीट पर बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शोक व्यक्त कर, उन्हें ‘शांति की वास्तविक ताकत’ बताया. अब इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने थरूर पर जमकर निशाना साधा. दरसअल शशि थरूर ने ट्वीट किया और लिखा, पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक दुर्लभ बीमारी से निधन हो गया है. वो एक बार भारत के एक कट्टर दुश्मन रहे, लेकिन वह 2002-2007 में शांति के लिए एक वास्तिवक ताकत बनकर उभरे. उन दिनों मैं उनसे संयुक्त राष्ट्र में हर साल मिलता था. मैंने उन्हें उनकी रणनीतिक सोच में स्मार्ट, आकर्षक और स्पष्ट पाया,  


बीजेपी ने कांग्रेस को बताया पाकिस्तान परस्त

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, परवेज मुशर्रफ, कारगिल का वास्तुकार, तानाशाह, जघन्य अपराधों का आरोपी, जिसने तालिबान और ओसामा को भाई और नायक माना, जिसने अपने ही शहीद सैनिकों के शवों को वापस लेने से इनकर कर दिया था, उसकी कांग्रेस की ओर से तारीफ की जा रही है. आश्चर्य हो रहा है? एक बार फिर कांग्रेस की पाक परस्ती.


राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी मुशर्रफ ने

शहजाद पूनावाला ने लोकसभा चुनाव 2019 से पूर्व मुशर्रफ के दिए गए उस भाषण की याद दिलाई जिसमे मुशर्रफ ने राहुल गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. 2019 में तमिल न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में मुशर्रफ ने कहा था कि वह राहुल गांधी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. शहजाद पूनावाला ने एक और ट्वीट में लिखा कि, एक जमाने में मुशर्रफ ने राहुल गांधी की सज्जन व्यक्ति के तौर पर तारीफ की थी, शायद यही वहजह है मुशर्रफ कांग्रेस को इतना पसंद आ रहे हैं?? 370 से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक बालाकोट पर संदेह करने वाली कांग्रेस ने पाक की जुबानी बोली और मुशर्रफ की जयकार की, लेकिन हमारे अपने प्रमुख को सड़क का गुंडा कहा, ये कांग्रेस है!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version