मध्य प्रदेश : विस चुनाव से पहले ‘विजय संकल्प यात्रा’ निकालेगी BJP, जानें कितना पड़ेगा असर ?

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के कुछ हिस्सों में 'विजय संकल्प यात्रा' निकालने का फैसला किया है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2023 5:08 PM
feature

Vijay Sankalp Yatra In Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के कुछ हिस्सों में ‘विजय संकल्प यात्रा’ निकालने का फैसला किया है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये यात्राएं सितंबर में निकाली जा सकती हैं, लेकिन इन यात्राओं को जल्द ही अंतिम रूप देकर घोषणा की जाएगी.

बुधवार देर रात भाजपा की कोर समिति की चार घंटे तक चली बैठक

पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की अध्यक्षता में बुधवार देर रात भाजपा की कोर समिति की यहां चार घंटे तक चली बैठक में यह फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि ये यात्राएं उज्जैन, जबलपुर, सागर, ग्वालियर और चित्रकूट शहरों से निकाली जाएंगी. उज्जैन में विजय संकल्प यात्रा निकालकर पार्टी का लक्ष्य मालवा क्षेत्र को कवर करना है, जबकि जबलपुर एवं सागर में इसका उद्देश्य क्रमशः महाकौशल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचना है.

विजय संकल्प यात्रा चंबल और विंध्य क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेगी

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर और चित्रकूट में विजय संकल्प यात्रा चंबल और विंध्य क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी की योजना इन यात्राओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत अपने शीर्ष नेताओं को शामिल करने की है.

Also Read: दिल्ली कंझावला मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ चलेगा हत्या का केस, 12 KM तक घसीटी गयी थी अंजलि

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने निकाली थी चार यात्राएं

इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने मार्च में वहां ऐसी चार यात्राएं निकाली थीं. हालांकि, भाजपा इस दक्षिणी राज्य में सत्ता बरकरार रखने में विफल रही क्योंकि जनादेश कांग्रेस को मिला. मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाली थी.

अमित शाह ने की भाजपा कोर समिति की बैठक की अध्यक्षता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोर समिति की बैठक की अध्यक्षता की. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. यह बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए. इससे पहले, चौहान तथा शर्मा ने शाह का भोपाल पहुंचने पर स्वागत किया

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. जहां कांग्रेस महिला वोटरों से रसोई गैस 500 रुपये में देने का वादा करके इस वोट बैंक पर सेंध लगाना चाहती है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी महिला वोट बैंक पर पैनी नजर है. यही वजह है कि प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं पर खास ध्यान दे रही है. इस क्रम में ‘लाडली बहना योजना’ की शुरूआत की गयी है.

सोमवार को नवगठित ‘लाडली बहना सेना’ (एलबीएस) के सदस्यों को सीएम शिवराज ने शपथ दिलायी है, और कहा है कि यह सेना राज्य में महिला सशक्तिकरण के सपने को साकार करेगी. उन्होंने कहा कि एलबीएस का गठन महिलाओं के लिए बनायी गयी सरकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए किया गया है ताकि वे लाभ उठा सकें और सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें.

गृहिणियों से 10,000 रुपये की मासिक आमदनी का वादा

इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जुलाई को घोषणा की कि राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर तबके की हर गृहिणी के बारे में विचार कर रही है. हमारी सरकार ऐसी हर गृहिणी के लिए 10,000 रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी. चौहान ने इंदौर में एक भव्य समारोह के दौरान उक्त बातें कही. इस कार्यक्रम में उन्होंने एक उपकरण से प्रतीकात्मक बटन दबाकर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त करीब 1.25 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में पहुंचायी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version