BJP: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां पार्टियों ने शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी जनसंपर्क अभियान के जरिये मतदाताओं के बीच पहुंच रही तो भाजपा जमीनी स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जनसंपर्क अभियान के इतर भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई अन्य स्तरों पर भी प्रयास कर रही है. पिछले तीन लोकसभा चुनाव में सभी सात जीतने के बावजूद विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पायी है. ऐसे में भाजपा इस बार दिल्ली में बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है. मौजूदा समय में दिल्ली की सात सांसद में दो महिला है. सूत्रों के मुताबिक महिला मतदाताओं को साधने के लिए पार्टी दिल्ली में हर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली तीन विधानसभा सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी में सक्रिय और क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाली महिलाओं को प्राथमिकता देगी. पार्टी की कोशिश होगी कि महिलाओं को टिकट देने में परिवारवाद नहीं हो. पार्टी के लिए समर्पित महिला कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने से स्थानीय स्तर पर नाराजगी भी कम होगी और महिला मतदाताओं को लुभाने में मदद मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें