जानकारी के मुताबिक, नये कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा है कि जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा, तब तक किसान यहां से नहीं जायेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा है कि राकेश सिंह टिकैत ने अपील की है कि 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से (लोगों से) कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण नहीं करें और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दें.
वहीं, भारतीय किसान यूनियन के पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाला ने भी 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का विरोध करने की आमलोगों से अपील की है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ के दौरान कार्यक्रम में जब तक बोलेंगे, तब तक घरों पर ‘थाली’ बजा कर विरोध जताएं. साथ ही उन्होंने कहा है कि हरियाणा में राजमार्गों पर 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किसान टोल वसूली को रोकेंगे.