Blue Drum Case Again: मेरठ के बाद अब लुधियाना में ‘नीले ड्रम का खौफ’, मिली रस्सी में बंधी लाश

Blue Drum Case Again: लुधियाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस को एक व्यक्ति का शव नीले रंग के ड्रम में प्लास्टिक में लिपटा मिला है. शव के गले और पैरों पर रस्सी भी बंधी हुई है. इस घटना ने एक बार फिर से लोगों के मन में नीले ड्रम का खौफ उजागर कर दिया है.

By Neha Kumari | June 27, 2025 11:39 AM
an image

Blue Drum Case Again: पंजाब के लुधियाना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मेरठ की तरह ही नीले ड्रम में एक व्यक्ति का शव मिला है. इसे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शेरपुर इलाके में सुबह के समय लोगों को एक नीला ड्रम गिरा हुआ मिला. जिसे देखकर लोगों को संदेह हुआ और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. पुलिस के द्वारा ड्रम को खोलने पर उसके अंदर एक व्यक्ति का शव मिला. जिसे देखकर लोगों में डर का माहौल छा गया.

शव के गले और पैर में बंधी थी रस्सी

पुलिस द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक, ड्रम के अंदर एक प्लास्टिक में लाश लिपटी हुई थी. शव के गले और पैर में रस्सी बंधी हुई थी. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन व्यक्ति को देखते हुए एसएसओ कुलवंत कौर ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि व्यक्ति प्रवासी हो सकता है. व्यक्ति के शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

कई दिनों पहले हुई थी व्यक्ति की हत्या

पुलिस अधिकारी के अनुसार, व्यक्ति के शरीर पर बाहर से देखने पर किसी भी तरह के संघर्ष या चोट के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन शव की हालत बहुत खराब हो गई है, जिससे देखकर अनुमान लगाया गया है कि व्यक्ति की हत्या कई दिनों पहले हुई होगी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मिला यह ड्रम बिल्कुल नया है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कई दिनों से योजना बनाकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

ड्रम बनाने वाली कंपनियों से पुछताछ

पुलिस ने बताया है कि उन्होंने लुधियाना की 42 ड्रम बनाने वाली कंपनियों की सूची तैयार की है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटना स्थल से लेकर 5 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच चल रही है.

यह भी पढ़े: दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप, AI‑2948 में क्रू मेंबर को मिला बम-धमकी भरा पत्र |Delhi Airport bomb in Air India

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version