Bomb Threat: ‘विमान में बम है…’अमेरिका जा रही एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना, मचा हड़कंप, मुंबई में लैंडिंग
Bomb Threat: एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान के पायलट ने प्लेन को वापस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की और लौटा दिया. विमान की जांच की जा रही है. वहीं घटना को लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दायर किया गया है.
By Pritish Sahay | March 10, 2025 4:59 PM
Bomb Threat: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. बम की खबर के बाद इसे वापस रनवे पर लाया गया. विमान के शौचालय में बम रखे होने की सूचना देने वाला एक पत्र मिला था. न्यूयार्क जाने वाली बोइंग 777-300 ईआर विमान में 320 से अधिक लोग सवार थे. बम की सूचना मिलने के बाद इसे वापस मुंबई में उतर गया. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इसकी गहन जांच कर रही हैं. पुलिस ने बचाया कि एक यात्री को शौचालय के अंदर विमान में बम है लिखा संदेश था, इसकी सूचना यात्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी. इसके बाद विमान को यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया.
अजरबैजान के ऊपर से गुजर रहा था विमान
एयर इंडिया के विमान संख्या AI-119 को जिस समय बम होने की सूचना मिली उस समय विमान अजरबैजान के ऊपर से गुजर रहा था. सूचना मिलने के बाद विमान के पायलट ने तुरंत विमान को वापस मुंबई की ओर लौटा दिया. विमान सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
बम की खबर मिलने के बाद एयरपोर्ट में अफरा-तफरी मच गई. विमान को वापस बुलाकर उसकी गहन जांच की. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है आगे की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. खबर है कि विमान में चालक दल के 19 सदस्यों सहित 322 लोग सवार थे. पूरे मामले पर एयर इंडिया की ओर से कहा गया है “आज 10 मार्च 2025 को मुंबई-न्यूयॉर्क उड़ान संख्या एआई 119 में संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला. जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस मुंबई ले जाया गया.”
यात्रियों के लिए की गई होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था
एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि सभी यात्रियों को होटल में आवास, भोजन और अन्य सहायता की पेशकश की गई है. एयर इंडिया ने कहा “हमारे सहकर्मी इस व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं. हमेशा की तरह, एअर इंडिया यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान को अगले दिन यानी मंगलवार (11 मार्च 2025) को सुबह 5 बजे फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया है.