Bomb Threat : विमान में बम होने की सूचना, नागपुर-कोलकाता उड़ान को रायपुर में उतारा गया

Bomb Threat : विमान में बम होने की सूचना के बाद नागपुर-कोलकाता उड़ान को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उतारा गया. विमान की तलाशी ली गई.

By Amitabh Kumar | November 14, 2024 11:37 AM
an image

Bomb Threat : नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उड़ान को आपात स्थिति में उतारा गया. इसमें 187 यात्री सवार थे. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना के बाद उसे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है.

संतोष सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी कि उन्हें नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान ‘6ई812’ में बम होने की जानकारी मिली है तथा विमान को रायपुर में उतारा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस दल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया. विमान की तलाशी ली गई.

Read Also : Fake Bomb Threat: विमानन कंपनियों को धमकी देने का मामला, मोदी सरकार का सोशल मीडिया को सख्त निर्देश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने विमान की तलाशी ली. इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर आने वाले ‘एलाइंस एयर’ के विमान में बम होने की सूचना के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर उसकी तलाशी ली गई थी. हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह निकली.
(इनपुट पीटीआई)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version