Bomb Threat: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना, विमान से कुछ ऐसे निकलने लगे खौफजदा यात्री, देखें वीडियो
Bomb Threat: मंगलवार सुबह दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली जिसके बाद उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया है. जानें अधिकारियों ने क्या दी जानकारी
By Amitabh Kumar | May 29, 2024 4:43 PM
Bomb Threat: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मंगलवार सुबह मिली. मामले को लेकर दिल्ली फायर सर्विस की ओर से जानकारी दी गई और कहा गया कि आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिली जिसके बाद क्यूआरटी मौके पर पहुंची. सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकालने का काम तुरंत किया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, विमान की तलाशी की जा रही है.
A bomb threat was reported on an IndiGo flight from Delhi to Varanasi. The aircraft has been moved to an isolation bay for investigation. Aviation security and a bomb disposal team are currently on site: Airport Official told ANI pic.twitter.com/gzdQUaI54c
हवाईअड्डे के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है. विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर मौजूद है.
इंडिगो की ओर से जारी किया गया बयान
इंडिगो की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया है कि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2211 को दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की धमकी मिली थी. सभी जरूरी प्रोटोकॉल को पूरा किया गया. हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए विमान को सुदूर खाड़ी में ले जाया गया. सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकालने का काम किया गया. फिलहाल फ्लाइट की जांच की जा रही है. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल में ले जाया जाएगा.
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 में बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग डरे सहमे हैं और सहायताकर्मी उनको बाहर निकाल रहे हैं.
#WATCH | Passengers of the IndiGo flight 6E2211 operating from Delhi to Varanasi were evacuated through the emergency door after a bomb threat was reported on the flight. All passengers are safe, flight is being inspected.
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया, लेकिन यह एक फर्जी सूचना निकली.