Breaking News : मिजोरम में महसूस किये गये भूकंप के झटके, तीव्रता 4.4

Breaking News : कोरोना वायरस (covid 19) का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश् में कई जगह लॉकडाउन (lockdown) लगाया जा रहा है. इधर फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों (rafale fighter aircraft) का पहला जत्था 29 जुलाई को भारत (india) पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे. वहीं जयपुर के एक वकील ने राजस्थान (rajasthan) उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिये राष्ट्रपति को सलाह देने का केंद्र को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:32 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News : कोरोना वायरस (covid 19) का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश् में कई जगह लॉकडाउन (lockdown) लगाया जा रहा है. इधर फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों (rafale fighter aircraft) का पहला जत्था 29 जुलाई को भारत (india) पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे. वहीं जयपुर के एक वकील ने राजस्थान (rajasthan) उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिये राष्ट्रपति को सलाह देने का केंद्र को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

मिजोरम में महसूस किये गये भूकंप के झटके, तीव्रता 4.4

मिजोरम में मंगलवार रात 08:08 बजे 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार मिजोरम से 27 किमी दक्षिण-पश्चिम में चम्पी के पास भूकंप का केंद्र था. हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के हानि की कोई सूचना नहीं है.

पुलिस स्टेशन साकेत में तैनात हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की

पुलिस स्टेशन साकेत में तैनात हेड कांस्टेबल संजय (34 साल) ने कथित तौर पर सर्विस पिस्टल से खुद को कार के अंदर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वे अलवर के निवासी थे और शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वह अपने बड़े भाई की लंबी बीमारी के कारण डिप्रेशन में थे. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.

ईडी ने जीवीके ग्रुप, एमआईएएल के खिलाफ धनशोधन मामले में कई परिसरों पर छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीवीके समूह, मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एमआईएएल) और अन्य के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में कई परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे.

मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता से पूछताछ की जा रही है.

अमित शाह के नेतृत्व में लगभग 500 से ज्यादा भाजपा कार्यालय बनकर तैयार हुए

प्रधानमंत्री जी का संगठन की तरफ रुझान ये है कि उन्होंने 2014 में कहा था दिल्ली में हमारा भव्य कार्यालय होना चाहिए और हर जिले में हमारा अच्छा कार्यालय होना चाहिए. अमित शाह जी के नेतृत्व में लगभग 500 से ज्यादा कार्यालय बनकर तैयार हुए. अभी 400 कार्यालयों पर काम चल रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ये बात कही है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

बैंकिंग सिस्टम को ठीक करने के प्रयासों में उर्जित पटेल को काम गंवाना पड़ा : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट- बैंकिंग सिस्टम को ठीक करने के प्रयासों में उर्जित पटेल को काम गंवाना पड़ा.

5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन हरे रंग का नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनेंगे रामलला

टीवी रिपोर्ट के अनुसार 5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन हरे रंग का नवरत्न जड़ित वस्त्र रामलला को पहनाया जाएगा.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुरू

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो चुकी है.

27 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोरोना सैंपलों की कुल संख्या 1,73,34,885

27 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोरोना सैंपलों की कुल संख्या 1,73,34,885 है, जिसमें 5,28,082 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.

यमन में बाढ़ के कारण तबाही, कई लोगों की मौत

यमन में तेज बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से तबाही मची है, जिससे कई लोगों की जान जाने के साथ ही हजारों घर क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. सुरक्षा अधिकारियों एवं सहायता समूह ने इसकी जानकारी दी.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बादमाशों के बीच मुठभेड़, 3 घायल , 4  गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बादमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 घायल सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रल नोएडा के ADCP ने बताया कि चेंकिग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार 4 लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में 3 लोग घायल हुए.

कानपुर मुठभेड मामले में जय बाजपेयी की IT और ED जांच करेगी

कानपुर मुठभेड मामले में जय बाजपेयी की IT और ED जांच करेगी. गृहविभाग ने इस बाबत पत्र भेजा है.

लगातार दो दिनों में एक ही दिन में 5 लाख से अधिक कोविड 19 टेस्ट

लगातार दो दिनों में एक ही दिन में 5 लाख से अधिक कोविड 19 टेस्ट किया गया. 26 जुलाई को, भारत ने कुल 5,15,000 सैंपलों का टेस्ट किया और 27 जुलाई को कुल 5,28,000 सैंपलों का टेस्ट किया गया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

बद्रीनाथ से मिट्टी और अलकनंदा से जल

अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए बद्रीनाथ से मिट्टी और अलकनंदा से जल भेजा जा रहा है. समारोह 5 अगस्त होना है.

दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले

कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है.

अमेरिका में हैना तूफान कमजोर

अमेरिका में हैना तूफान कमजोर हुआ. टेक्सास-मेक्सिको में बाढ़ का खतरा अभी भी बरकरार है.

बोस्टन में जीपीएस बनाने वाली गार्मिन पर साइबर अटैक

बोस्टन में जीपीएस बनाने वाली गार्मिन पर साइबर अटैक हुआ. कंपनी ने कहा है कि सिस्टम कुछ दिन में ठीक हो जाएंगे.

सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.

ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ किया

मद्रास उच्च न्यायालय ने गैर केंद्रीय संस्थानों में मेडिकल सीटों पर अखिल भारतीय कोटे के तहत अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) को आरक्षण देने का रास्ता साफ कर दिया.

अंजनी कुमार को मौरतानिया का अगला राजदूत नियु्क्त किया गया

माली में भारतीय राजदूत अंजनी कुमार को मौरतानिया का अगला राजदूत नियु्क्त किया गया. ऑस्ट्रिया में भारतीय राजदूत जयदीप मजूमदार को मॉन्टेनिग्रो का राजदूत बनाया गया.

गुरुद्वारा शहीदी स्थान को मस्जिद के बनाने की कोशिश

पाकिस्तान के लाहौर में गुरुद्वारा शहीदी स्थान को मस्जिद के बनाने की कोशिशों पर विदेश मंत्रालय ने विरोध दर्ज कराया. पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विरोध दर्ज कराया.

राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका

जयपुर के एक वकील ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिये राष्ट्रपति को सलाह देने का केंद्र को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है. राज्य में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच यह याचिका दायर की गई.

Posted By : Amiatbh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version