मुख्य बातें
Breaking News, Breaking News in hindi, coronavirus update, coronavirus cases कोरोनावायरस का कहर देश-दुनिया में जारी है. भारत में लॉकडाउन की अवधि खत्म होने को है मगर हर रोज नये मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 35 हजार पार कर चुका है. शुक्रवार सुबह तक देश में संक्रमण का कुल आकंड़ा 35043 है. इसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. लिंगमपल्ली (तेलंगाना) से हटिया (झारखंड) तक तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर और रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार आज एक विशेष ट्रेन चलाई गयी है. रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार और राज्यों के अनुरोध पर ही किसी अन्य ट्रेन की योजना बनाई जाएगी.देश दुनिया के तमाम अपडेट्स जानने के लिए बने रहें हमारे साथ …
लाइव अपडेट
Lockdown extension: मोदी सरकार ने दो हफ्ते और बढ़ाया लॉकडाउन, जानें अब क्या खुलेगा क्या नहीं
लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया
गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है: MHA
फ्लाइपास्ट के समय कई जगहों पर फूल बरसाए जाएंगे
बिपिन रावत ने कहा कि सेना कुछ कोविड अस्पतालों में माउंटेन बैंड का प्रदर्शन करेगी. पुलिस स्मारक पर भी सेना उनके समर्थन के लिए तीन मई को परेड करेगी. वायुसेना के फ्लाइपास्ट के समय कई जगहों पर फूल बरसाए जाएंगे. इसके अलावा नौसेना भी तटवर्ती इलाकों में अपने वॉरशिप के साथ तैनात रहेगी और उसे रौशनी से सजाया जाएगा. इसके अलावा नौसेना के चौपर तमाम हॉस्पिटलों पर पुष्प वर्षा करेंगे.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना की तरफ से हम सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देते हैं. डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस, होम गार्ड, डिलिवरी बॉय और मीडिया इस कठिन समय में अपना उत्तरदायित्व निभा रही है. उन्होंने कहा कि एयरफोर्स श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ तक फ्लाइपास्ट करेगी. इसमें ट्रांसपॉर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे.
कोरोना संकट के बीच पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरावणे, एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ, एडमिरल करमबीर सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कोरोना संकट के बीच पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है जब सीडीएस के साथ तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों का प्रेस कॉन्फ्रेंस
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों द्वारा आज शाम 6 बजे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है.
देशभर में 8888 मरीज कोरोना से ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में अब तक 8888 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, रिकवरी रेट 25.37% हुआ है. लोग समझें कि मास्क पहनने वाला बीमार नहीं है. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है.
दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को ट्रेन से जाने की अनुमति, ट्रकों और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं
गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को ट्रेन से जाने की अनुमति दी जाती है. ट्रकों और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं होगी. गृह मंत्रालय ने इसको लेकर एक एडवाजरी जारी की है.
Tweet
जीओएम की छठी बैठक कल
कोरोना को लेकर बनायी गयी जीओएम की छठी बैठक कल सुबह होगी. इस बैठक में लॉकडाउन पर चर्चा होगी.
ITBP के 2 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां ITBP के 2 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. ये जामिया मिलिया में तैनात थे.
UAE से भारत आने की तैयारी में 32 हजार भारतीय
टीवी रिपोर्ट के अनुसार UAE से भारत आने की तैयारी में 32 हजार भारतीय हैं. इन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
बैठक खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में 3 मई के बाद की रणनीति पर चर्चा हुई.
कोरोना संकट-लॉकडाउन पर PM मोदी की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक हो रही है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की जा रही है.
दिल्ली से कोटा रवाना हुई बस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि राजधानी में ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं, इसलिए मामले बढ़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में देश के औसत से अधिक टेस्ट करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटा में दिल्ली के कुछ बच्चे जो IIT की तैयारी करने गए थे, फंसे हुए थे. मेरे हाथ बंधे थे क्योंकि केंद्र की मंजूरी के बिना हम कोई कदम नहीं उठाना चाहते थे. बुधवार को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी. आज दिल्ली से लगभग 40बसें कोटा जा रही हैं,उम्मीद है कल तक बच्चे वापस आ जाएंगे.
1200 प्रवासियों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई ट्रेन
लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को अपने गृह राज्य में भेजने की कवायद शुरू हो गयी है. इसी क्रम में आज सुबह 4: 50 बजे तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से झारखंड के रांची स्थित हटिया स्टेशन के लिए एक ट्रेन रवाना हुई है. पीटीआई ने आरपीएफ डीजी के हवाले से खबर दी है कि 24 कोच वाले इस ट्रेन में 1200 लोग सवार हैं.
Tweet
महाराष्ट्र में MLC चुनाव
चुनाव आयोग ने राज्य में विधान परिषद चुनाव(एमएलसी) कराने का फैसला ले लिया है. जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 21 दिनों के अंदर चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा. 27 मई से पहले सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Tweet
राज्यपाल से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे आज सुबह-सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे. इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया लेकिन वर्तमान परिस्थिति के लिहाज से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि उद्धव अपनी कुर्सी बचाने के लिए राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने के लिए भगत सिंह कोश्यारी की हामी इंतजार कर रहे थे. वहीं गवर्नर ने मामले को चुनाव आयोग पर टाल दिया है.
Tweet
24 घंटे का हाल
पूरी दुनिया में कहर मचा रहे कोरोना वायरस के मामलो में भारत में भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1993 नये मामले सामने आए हैं, 73 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस से सर्वाधिक 459 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 12730 हो गई है.
देश में कोरोना के मामले 35 हजार पार, 1147 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 35 हजार पार कर चुका है. शुक्रवार सुबह तक देश में संक्रमण का कुल आकंड़ा 35043 है. इसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. 25007 एक्टिव केस है जबकि 8889 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
Tweet
अमेरिका में 24 घंटे में 2000 मौतें
कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत हुई है, यहां अब तक 62,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
Tweet
10 लाख लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डेटा के अनुसार दुनिया भर में 10 लाख लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं. हालांकि दुनिया भर में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 32 लाख से अधिक है.
ट्रंप का दावा, चीनी लैब में बना कोविड-19 वायरस
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्होंने कुछ ऐसा देखा है, जिसके आधार पर वो पूरे विश्वास से कह रहे हैं कि कोरोना वायरस वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में बना था, इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि हां मैंने देखा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो ये नहीं कह सकते कि वो ऐसा क्यों मानते हैं. उन्होंने कहा कि चीन या तो वायरस को फैलने से रोक नहीं सका, या उसने फैलने दिया. ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूरे मामले में पारदर्शिता नहीं बरती.
दुनिया भर में मरने वालों की संख्या दो लाख 32 हज़ार पार
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या कम से कम दो लाख 32 हजार 817 हो गई है. सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं. यहां ये आकड़ा 63,763 है, वहीं दूसरे नंबर पर है इटली, जहां 27,967 लोगों की मौत हुई है. तीसरे स्थान पर ब्रिटेन है जहां 20 हजार से ज्यादा मौतें हुई है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी