BRICS: आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का कड़ाई से पालन करता है भारत

तीन से छह जून तक ब्राज़ील में 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक हो रही है, जिसमें भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष कर रहे हैं. पुर्तगाल गणराज्य की असेंबली के प्रेसिडेंट, महामहिम जोस पेड्रो अगुइर-ब्रैंको के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान बिरला ने कहा कि आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए सभी प्रगतिशील देशों को मिलकर संयुक्त रणनीति बनानी चाहिए.

By Anjani Kumar Singh | June 3, 2025 7:12 PM
an image

BRICS: भारत आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का कड़ाई से पालन करता है और सभी देशों को इस वैश्विक लड़ाई में एकजुट होना चाहिए. आतंकवाद वैश्विक शांति, स्थिरता और मानवाधिकारों के लिए सबसे बड़ा खतरा है. आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए सभी प्रगतिशील देशों को मिलकर संयुक्त रणनीति बनानी चाहिए. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले भारत की प्रगति और सामाजिक सद्भाव में बाधा डालने के उद्देश्य से किया गया था. लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने अपने साहस, शौर्य और बुद्धिमत्ता से इन दुर्भावनापूर्ण इरादों को विफल कर दिया. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर’ सैन्य अभियान के अंतर्गत भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर इस खतरे का सफलतापूर्वक मुकाबला किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह टिप्पणी लिस्बन, पुर्तगाल में पुर्तगाल गणराज्य की असेंबली के प्रेसिडेंट, महामहिम जोस पेड्रो अगुइर-ब्रैंको के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान की. तीन से छह जून तक ब्राज़ील में 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक हो रही है, जिसमें भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष कर रहे हैं.


भारत-पुर्तगाल वैश्विक मंचों पर एक दूसरे के भागीदार


बिरला ने इस बात का उल्लेख किया कि भारत और पुर्तगाल के संबंध 500 वर्षों से भी अधिक पुराने हैं. ये ऐतिहासिक संबंध व्यापार और वाणिज्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दोनों देशों के नागरिकों के बीच भी गहरा जुड़ाव है. पिछले पांच दशकों में हमारे द्विपक्षीय संबंध और अधिक मजबूत हुए हैं. आज भारत और पुर्तगाल हमारी सांझा सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने और परस्पर लाभकारी विकास की दिशा में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की लोकतांत्रिक मूल्यों, शांति, बहुलतावाद और मानवाधिकारों के प्रति समान प्रतिबद्धता है और इसलिए दोनों देशों वैश्विक मंचों पर एक दूसरे के भागीदार हैं. दोनों देशों के बीच आर्थिक भागीदारी भी निरंतर बढ़ रही है और हाल के वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है.

भारत, पुर्तगाल को एक विश्वसनीय और तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था मानता है. नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल टेक्नोलॉजी और रक्षा विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने तुवालु के गृह मामलों, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्री महामहिम मैना तालिया से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, जलवायु कार्रवाई, शिक्षा और रणनीतिक साझेदारी में भारत-तुवालु सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले की तुवालु द्वारा की गई कड़ी निंदा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक एकता के लिए उनके अटूट समर्थन की सराहना की.

ReplyForwardShare in chatNew
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version