लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, सांसद Brijendra Singh ने दिया इस्तीफा, थामा कांग्रेस का दामन
Brijendra Singh : पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. इस्तीफा देने के तुरंत बाद वह कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे है.
By Aditya kumar | March 11, 2024 11:23 AM
Brijendra Singh : पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. इस्तीफा देने के तुरंत बाद वह कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे है. ऐसे में अब इन कयासों को और मजबूती रही है कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है.
I have resigned from the primary membership of BJP,due to compelling political reasons. I extend gratitude to the party, National President Sh. JP Nadda, Prime Minister Sh. Narendra Modi, & Sh Amit Shah for giving me the opportunity to serve as the Member of Parliament for Hisar.
मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने पिता के साथ कांग्रेस प्रमुख के आवास पर पहुंचे है. खबरें सामने आ रही थी कि बीजेपी हिसार से उनका टिकट इस बार के चुनाव के लिए काट सकती है. इन अटकलों के बीच उन्होंने सोशल पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. खरगे के आवास से निकालने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि बृजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
#WATCH | After joining Congress, Brijendra Singh says, "…One issue that was raised in the rally in Jind on 2nd October was about the alliance of BJP-JJP in Haryana. A decision was taken regarding it and that too is a reason (for quitting BJP)."
Brijendra Singh : पिता-पुत्र दोनों कांग्रेस के संपर्क में
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के बीच हुए गठबंधन की वजह से उन्होंने ऐसा किया है. उन्होंने साथ ही कहा कि कुछ और नेता उनके साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले है. खबरें है कि बीते महीने से ही दोनों पिता-पुत्र कांग्रेस के संपर्क में है. बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह ने पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लंच में शामिल होकर सवालों को खड़ा कर दिया था. इतना ही नहीं, दोनों कई बार मंच से राजीव गांधी और सोनिया गांधी की तारीफ कर चुके है.