ब्रिटेन से आया भारत का मेहमान, 6 दिनों से है खड़ा, थरथर कांपते हैं इससे दुश्मन

British Fighter F-35B In India: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ब्रिटेन की नौसेना का अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान आपात स्थिति में लैंडिंग करने को मजबूर हो गया. ईंधन की कमी के बाद भारतीय वायुसेना ने तत्काल मदद पहुंचाई, लेकिन हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी के चलते विमान अब एक सप्ताह से एयरपोर्ट पर खड़ा है. ब्रिटेन से विशेषज्ञों की टीम विमान को ठीक करने भारत पहुंच रही है. जानिए इस हाईटेक स्टील्थ फाइटर जेट की पूरी कहानी.

By Ayush Raj Dwivedi | June 21, 2025 10:34 AM
an image

British Fighter F-35B In India: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल ही में एक असाधारण दृश्य देखने को मिला. जब ब्रिटेन की नौसेना का अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान आपात स्थिति में लैंडिंग करने को मजबूर हो गया. मिशन पर तैनात यह स्टील्थ फाइटर जेट उस समय लैंडिंग के लिए बाध्य हुआ, जब उड़ान के दौरान उसमें अचानक ईंधन की कमी हो गई. भारतीय वायुसेना ने तुरंत सहायता पहुंचाई और ईंधन भरवाया गया, लेकिन इसके बाद विमान में एक और गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई उसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई.

अब तक एयरपोर्ट पर खड़ा है विमान

करीब एक सप्ताह से यह उन्नत फाइटर जेट तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के सुरक्षित क्षेत्र में खड़ा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इसकी कड़ी निगरानी कर रही है. यूके नौसेना की एक तकनीकी टीम भारत आई थी, लेकिन वह विमान की समस्या को ठीक करने में असफल रही. अब ब्रिटेन से एक विशेष और बड़ी तकनीकी टीम के आने की प्रतीक्षा की जा रही है.

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से ले जाने की संभावना

सूत्रों की मानें तो यदि विमान को जल्द ठीक नहीं किया जा सका, तो सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान के जरिये उसे वापस ले जाने पर विचार किया जा रहा है. अंतिम निर्णय इस पर निर्भर करेगा कि अगली तकनीकी टीम विमान की मरम्मत में कितनी सफल रहती है.

British Fighter F-35B In India: क्यों खास है F-35 फाइटर जेट?

F-35 दुनिया के सबसे उन्नत स्टील्थ लड़ाकू विमानों में गिना जाता है. इसकी प्रमुख खासियतें हैं:

  • रडार से अदृश्यता: दुश्मन की नजर से बचते हुए गुप्त रूप से ऑपरेशन कर सकता है.
  • वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग: इसे रनवे की जरूरत नहीं होती, यह जमीन से सीधा ऊपर उड़ सकता है.
  • 360-डिग्री डेटा कलेक्शन: यह चारों ओर का रियल टाइम डेटा पायलट को एकीकृत डिजिटल स्क्रीन पर दिखाता है.
  • नेटवर्केड वॉरफेयर: यह अन्य लड़ाकू विमानों, ड्रोन और जमीनी बलों से तुरंत डेटा शेयर कर सकता है.

भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ F-35 को लैंडिंग की इजाजत दी, बल्कि ईंधन भरवाने और सुरक्षा प्रदान करने की पूरी व्यवस्था की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version