कर्नाटक के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के लिए अपनी शिकारीपुरा सीट खाली कर दी. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वे अलगा कर्नटाक चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें कि येदियुरप्पा की घोषणा को उनकी चुनावी राजनीति की समाप्ति माना जा रहा है.
Yediyurappa vacates Shikaripura constituency seat for his son Vijayendra, says "Won't contest next Karnataka election"
Read @ANI Story | https://t.co/nOK1ppvwTU#Karnatakaelection #Yediyurappa #Shikaripuraconstituency #Vijayendra pic.twitter.com/ohRem62OjF
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2022
येदियुरप्पा ने जनता से की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे. मैं हाथ जोड़कर शिकारीपुरा की जनता से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझसे भी अधिक अंतर से उन्हें जीत दिलाएं. समर्थकों द्वारा पुराने मैसुरु क्षेत्र से विजयेंद्र को लड़ाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर येदियुरप्पा ने कहा, उनपर वहां से लड़ने का बहुत दबाव है, लेकिन मैं सीट खाली कर रहा हूं और चुनाव नहीं लड़ूंगा. इसलिए विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे.
जानें विययेंद्र का राजनिति सफर
विजयेंद्र को जुलाई 2020 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वहीं मई वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मैसुरु के वरुणा से टिकट देने से इंकार करने के कुछ समय बाद ही उन्हें भाजपा की युवा इकाई का महासचिव नियुक्त किया गया था. पार्टी में उनका कद उस समय और बढ़ गया जब वर्ष 2019 और 2020 में हुए उपचुनावों में भाजपा को पहली बार क्रमश: के आर पेट और सिरा विधानसभा सीटों पर जीत मिली और कई ने उन्हें इसका श्रेय दिया.
Also Read: राहुल गांधी को ड्रग एडिक्ट कहना गलत, कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने बताया अपमानजनक, कतील को दी यह नसीहत
कांग्रेस पर साधा निशाना
येदियुरप्पा ने अपनी घोषणा के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कांग्रेस में घमासान का जिक्र करते हुए कहा, ”कांग्रेस के नेता अधीर हो गए थे और चुनाव से काफी पहले सीएम बनने की बात कर रहे थे. कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है. दोनों सीएम बनने के लिए लड़ रहे हैं और यह सब खुले में चल रहा है. उन्होंने कहा कर्नाटक में बीजेपी फिर से सत्ता में आने जा रही है.
इनपुट- भाषा
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी