बीएसएफ के एक गश्ती दल ने गुरुवार को भारत पाकिस्तान सीमा के समीप घुसपैठ करते 4 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ के अनुसार मछुआरें भारत पाक सीमा स्थित जल चैनल के पास से भारत में घूसने की कोशिश कर रहे थे. इस ऑपरेशन में कुल 15 पाक मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया गया है.
बीएसएफ भूज ने ट्वीट कर बताया कि सीमा चौकी संख्या 1165 और 1166 के बीच कुछ हलचल देखने को मिली थी. जिसके बाद जवानों ने घूसपैठ कर रहे मछुआरों को घेर लिया. बीएसएफ के एक विशेष दल ने मछुआरों को कच्छ जिले के हरामी नाला से होते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा. उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया और उनकी 10 नौकाएं जब्त की गयीं. पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.
In the wee hours of 07th July 2022, a special ambush party of BSF Bhuj apprehended 04 Pak fishermen & seized 10 Pak fishing boats while they were sneaking into Indian territory through one of the water channels of Harami Nalla near Indo-Pak border in Kutch District of Gujarat. pic.twitter.com/nrjqyTOdSI
— BSF GUJARAT (@BSF_Gujarat) July 7, 2022
सीमा पार से नापाक हरकत के बाद बीएसएफ की कार्रवाई
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीएसएफ ने सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ कते हुए कई मछुआरों को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ दिनों पहले ही बीएसएफ ने दो मछुआरों को गिरफ्तार किया था. बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार दोनों मछुआरों को लंबी दूरी तक पीछा किया गया था, जिसके बाद दोनों बीएसएफ की गिरफ्त में आए थे. दोनों मछुआरे पाकिस्तान की ओर भाग रहे थे तभी जवानों ने उनके टखने में गोली मारी गई थी. इस दौरान बीएसएफ ने 9 पाकिस्तानी नौका की जब्त किया था.
Also Read: Indo Bangladesh Border: बीएसएफ ने 20.5 Kg गांजा के साथ 29 मवेशी के सिर बरामद किए, दो तस्कर गिरफ्तार
भारत ने 536 कैदियों की रिहाई की मांग की
भारत और पाकिस्तान ने अपने अपने देश के कैदियों और मछुआरों की रिहाई को लेकर एक दूसरे के साथ सूची साझा की है. इस दौरान भारत ने 536 मछुआरों की रिहाई की मांग की है. वहीं, पाकिस्तान ने 49 कैदियों और 633 मछुआरों की सूची भारत को दी हैं, इनमें वे लोग है जो पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. और भारतीय होने का दावा किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान की जेल में बंद 536 कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है और मंत्रालय ने उनके भारतीय नागरीक होनी की पुष्टि की है. इस संबंध में भारत ने पाकिस्तान को अवगत कराया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी