Budget session: बजट सत्र गाली देने के लिए नहीं है, किरेन रिजिजू ने कहा
Budget session of Parliament : संसद के मानूसन सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा देखने को मिल सकता है. सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है.
By Amitabh Kumar | July 25, 2024 10:03 AM
Budget session of Parliament : संसद के मानूसन सत्र के चौथे दिन भी हंगामे के आसार हैं. सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है. बजट सत्र में बजट पर चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष सुझाव देने की बजाए गाली दे रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. विपक्ष किसानों की योजनाओं पर चर्चा क्यों नहीं करता ? बजट पर विपक्ष की राजनीति गलत है. बजट सत्र गाली देने के लिए नहीं है.
विपक्ष ने सदन का अपमान किया: किरेन रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आप सभी ने बुधवार की चर्चा देखी होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो चुका है. इसके बाद देश यह देखना चाहता है कि बजट पर चर्चा अच्छे और सार्थक तरीके से हो. कुछ दलों के नेताओं ने बजट सत्र के दौरान टिप्पणी की. विपक्ष जनादेश का अपमान कर रहा है. जिस तरह से विपक्ष के नेताओं ने भाषण दिए, मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने बजट सत्र की गरिमा को गिराकर सदन का अपमान किया है.
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "…You all must have seen yesterday's discussion. After the presentation of the first budget of the historic third term under the leadership of PM Modi, the country wants to see that the discussion on the budget takes… pic.twitter.com/yE181BMPgC
विपक्ष के लोगों ने प्रधानमंत्री को गाली दी : किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी के लिए जो कुछ भी करना था, चुनाव में कर चुके हैं. अब सबको मिलकर देश के लिए काम करने की जरूरत है, पार्टी के लिए नहीं. बुधवार को विपक्ष के लोगों ने बजट पर कुछ नहीं कहा, उन्होंने सिर्फ राजनीति की. उन्होंने देश के जनादेश का अपमान किया है और विपक्ष के लोगों ने प्रधानमंत्री को गाली दी है.