Watch Video : दिल्ली में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, वीडियो आया सामने
Watch Video : दिल्ली के सीलमपुर में एक ग्राउंड-प्लस-3 इमारत गिरने के बाद स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद करते दिखे. हादसे में घायल 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. यहां और लोगों के फंसे होने की आशंका है. देखें वीडियो.
By Amitabh Kumar | July 12, 2025 8:57 AM
Watch Video : दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिर गई. अग्निशमन विभाग ने बताया कि सीलमपुर में ग्राउंड प्लस थ्री मंजिला इमारत ढह गई. 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य के लिए मौके पर 7 फायर टेंडर मौजूद हैं. हादसे का वीडियो सामने आया है. वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इमारत गिरने के बाद स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद करते नजर आए. देखें वीडियो.
#WATCH | Delhi: Locals help in clearing the debris after a ground-plus-three building collapses in Delhi's Seelampur. 3-4 people have been taken to the hospital. More people are feared trapped. https://t.co/VqWVlSBbu1pic.twitter.com/UWcZrsrWOb
दिल्ली फायर विभाग ने हादसे को लेकर जानकारी दी. विभाग के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र की गली नंबर 5, जनता कॉलोनी में हादसा हुआ. यहां शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. यह मकान लगभग 30-35 गज का बताया जा रहा है. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.अब तक कुछ लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है. विभाग को आशंका है कि मलबे के नीचे अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है. स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.