Punjab News: पंजाब में 11 साल बाद एक बार फिर से बैलगाड़ी दौड़ शुरू हो रही है. विधानसभा में द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स (पंजाब संशोधन) विधेयक को मंजूरी के बाद इसका रास्ता साफ हो गया है. इस पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि सिर्फ किला रायपुर नहीं बल्कि पूरे पंजाब में इसका आयोजन किया जाएगा. खेल प्रेमियों की ओर से पारंपरिक खेल प्रेमियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बैलगाड़ी दौड़ केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि ग्रामीण पंजाब की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती है. उन्होंने कहा कि ऐसी दौड़ें प्राचीन काल से पंजाब में आयोजित की जाती रही हैं और हमारी परंपराओं और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव जी ने भी करतारपुर साहिब में अपने प्रवास के दौरान बैलों से खेती की थी.
संबंधित खबर
और खबरें