By-Election 2025 : इन 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को, 23 जून को रिजल्ट

By-Election : 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. मतदान 19 जून को होंगे जबकि 23 जून को रिजल्ट आएगा.

By Amitabh Kumar | May 25, 2025 9:56 AM
feature

By-Election 2025 : देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 19 जून को होंगे. इसमें गुजरात की कडी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट शामिल हैं. चुनाव परिणाम 23 जून को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक सीट पर उपचुनाव होगा. गुजरात में कडी सीट पर उपचुनाव विधायक करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी के निधन के कारण आवश्यक हो गया है. राज्य में विसावदर सीट पर उपचुनाव मौजूदा सदस्य भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के कारण हो रहा है.

केरल में पी.वी. अनवर के इस्तीफे की वजह से नीलांबुर सीट पर उपचुनाव होगा, जबकि पंजाब की लुधियाना सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण उपचुनाव होगा. पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण आवश्यक हो गया है.

लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिअद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. अभी तक बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version