By Elections: BJP ने लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की कैंडिडेट लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

By Elections: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए यूपी के रामपुर से घनश्याम लोधी, आजमगढ़ से भोजपुरी सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 3:54 PM
feature

By Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और झारखंड में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि लोकसभा उप चुनाव के लिए लोकसभा उपचुनाव के लिये नामांकन करने की अंतिम तिथि 6 जून है. जबकि, 23 जून को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 26 जून को होगी.

यूपी में इन्हें बनाया गया प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए यूपी के रामपुर से घनश्याम लोधी, आजमगढ़ से भोजपुरी सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है. आजमगढ़ सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद से खाली हुई है. वहीं, रामपुर से बीजेपी ने घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि इस सीट पर आजम खान के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहा है.

दिल्ली में इस सीट पर बीजेपी और आप के बीच कड़ा मुकाबला

इसके साथ ही बीजेपी की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, पार्टी ने सीएम माणिक साहा को त्रिपुरा, राजेश भाटिया को दिल्ली और गंगोत्री कुजूर को झारखंड से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने राजेश भाटिया को उम्मीदवार बनाया है. इनका मुख्य मुकाबला आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक से होगा. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आप नेता राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधायकी छोड़ दी थी. ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और AAP के बीच बेहद कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

त्रिपुरा के 4 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

बीजेपी ने त्रिपुरा में टाउन बोरदोवेली से डॉ. माणिक शाह, अगरतला से डॉ. अशोक सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. सुरमा सुरक्षित सीट से पार्टी ने महिला उम्मीदवार उतारा है और यहां से स्वप्न दास पाल पार्टी की तरफ से जोर आजमाइश करेंगी. जुबराजनगर सीट से पार्टी ने महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए मलिना देबनाथ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आंध्र प्रदेश की आत्मकुर सीट से जी भरत कुमार यादव को टिकट दिया गया है. जबकि झारखंड की मंदर विधानसभा सीट से गंगोत्री कुजुर पार्टी की उम्मीदवार होंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version