Cabinet Decision: देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय, जानें कैबिनेट के अहम फैसले
Cabinet Decision: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी है. यह विद्यालय देश के अछूते जिलों में बनेंगे. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि कैबिनेट में मेट्रो के फेज-4 को भी मंजूरी मिल गई है.
By Pritish Sahay | December 6, 2024 9:34 PM
Cabinet Decision: शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई. मीटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में 85 केंद्रीय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. वैष्णव ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री योजना को लाया गया है. सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में नामित किया गया है. इसका मकसद है कि उन्हें मॉडल बनाया जा सके.
सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी- अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नए केंद्रीय विद्यालय खुलने से पूरे देश के 82 हजार से अधिक छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1256 कार्यात्मक केन्द्रीय विद्यालय हैं. इनमें से 3 विदेश में हैं. एक रूस के मास्को में है. इसके अलावा काठमांडू और तेहरान में हैं. उन्होंने कहा कि इन केंद्रीय विद्यालयों में कुल साढ़े 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | Union Cabinet approves setting up of 85 Central Schools and 28 new Navodaya Vidyalayas in the uncovered districts of the country
Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "To implement New Education policy, PM Shri was brought – all the Central Schools and Navodaya… pic.twitter.com/m8yfWhTfXm
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट में मेट्रो के फेज-4 को भी मंजूरी मिल गई है. इस प्रजेक्ट्स में साढ़े 9 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगभग 26 किमी लंबे दिल्ली मेट्रो चरण-4 रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि साल 2014 से 2024 तक 745 किमी मेट्रो का काम हुआ है. अभी एक हजार किलोमीटर मेट्रो का काम चल रहा है.
#WATCH | Union Cabinet approves Delhi Metro Phase-IV, Rithala-Narela-Kundli corridor of approx 26 km to enhance connectivity between the national capital and Haryana pic.twitter.com/I1aRt3kdEH